छपरा पुलिस ने 5432 ली० अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में सारण पुलिस द्वारा जिलान्तर्गत अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान “नशा मुक्त सारण” चलाया जा रहा है। इसी क्रम में-
दिनांक-13.01.2026 को सोनपुर थाना को मद्यनिषेध इकाई एवं राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो बिहार, पटना से गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ट्रक के माध्यम से भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप मुजफ्फरपुर की ओर जाने वाली है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सोनपुर थाना द्वारा कुशवाहा चौक के पास नाकाबंदी कर भारी मात्रा में शराब लदा 01 दस चक्का ट्रक पकड़ा गया। उक्त ट्रक से कुल-5432.925 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गयी तथा 02 शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है।
इस संबंध में सोनपुर थाना कांड संख्या-41/26 दर्ज की गयी है। गिरफ्तार अभियुक्त से पुछताछ चल रही है तथा बैकवर्ड फॉरवर्ड लिंकेज की जांच की जा रही है। उनके नेटवर्क से जुड़े अन्य सहयोगियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए सारण पुलिस द्वारा अभियान जारी है। अवैध शराब के निर्माण, परिवहन और भंडारण में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी।
> गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-
1. किशना राम, पिता-भुरा राम, साकिन करना भूथा, थाना-सिनछड़ी, जिला-बालोतरा, राजस्थान।
2. बांका राम, पिता-जेठा राम, साकिन रावतसर, थाना-बाड़मेर, जिला-बाड़मेर, राजस्थान।
> जप्त सामानों की विवरणी :-
1. अंग्रेजी शराब-5432.925 ली0, 2. ट्रक-01, 3. मोबाईल-02, 4. फास्टैग 01 बरामद।
> टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी / कर्मी :
1. थानाध्यक्ष सोनपुर, थाना एवं थाना के अन्य पदाधिकारी/कर्मी
यह भी पढ़े
बेखौफ बदमाशों ने लूटपाट के दौरान एक फेरीवाले को गोली मार, घायल
मंत्री मंगल पांडेय द्वारा सिवान विधानसभा क्षेत्र में दही-चूड़ा भोज का आयोजन आज
ढाई दर्जन मामलों के वारंटी को चैनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
डीआइजी की फोटो का सोशल मीडिया पर दुरुपयोग, संबंधित लोगों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश
Raghunathpur: रॉयल विद्या सदन में विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ सफल समापन

