प्रखंड स्तर पर ही उच्चस्तरीय चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराना पहली प्राथमिकताओं में शामिल: डॉ रोहित कुमार

प्रखंड स्तर पर ही उच्चस्तरीय चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराना पहली प्राथमिकताओं में शामिल: डॉ रोहित कुमार

मांझी सीएचसी बनेगा मॉडल हेल्थ सेंटर, आधुनिक सुविधाओं से मिलेगा गुणवत्तापूर्ण इलाज:

WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

बिहार और उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित मांझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) अपने कार्य क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने और मरीजों को बेहतर व गुणवत्तापूर्ण इलाज सहित सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है। इसी का परिणाम है कि मांझी सीएचसी को स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार तीन बार कायाकल्प अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। साथ ही स्वच्छता, व्यवस्था और मरीजों की सुविधा के मापदंडों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के कारण राज्य स्तरीय रैंकिंग में उक्त स्वास्थ्य केंद्र ने 93.38 अंक प्राप्त कर उल्लेखनीय स्थान हासिल किया है। राज्य सरकार द्वारा मांझी सीएचसी को मॉडल हेल्थ सेंटर के रूप में विकसित किए जाने के लिए चयनित किए जाने के बाद क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है।

इस संबंध में मांझी प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रोहित कुमार ने बताया कि मॉडल हेल्थ सेंटर के रूप में विकसित होने के बाद मांझी सीएचसी को आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से पूरी तरह सुसज्जित किया जाएगा। इससे अब गंभीर बीमारियों के इलाज और बड़े ऑपरेशन के लिए मरीजों को जिला मुख्यालय या बड़े शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा। मॉडल हेल्थ सेंटर के रूप में विकास क्षेत्र के स्वास्थ्य ढांचे को नई मजबूती प्रदान करेगा और ग्रामीण जनता को सुलभ, सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित किया जाएगा। जिसमें मुख्य रूप से पीने के लिए आरओ वाटर की सुविधा, फ्रंट परिसर में जिम पार्क, आकर्षक डेकोरेशन और झरने के साथ साफ-सुथरा माहौल मरीजों का तनाव कम करने के साथ अस्पताल की खूबसूरती को भी बढ़ाता है।

डॉ रोहित कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत चयनित इस स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव कक्ष, मातृ एवं स्त्री रोग ऑपरेशन कक्ष तथा लेबर रूम को मॉडल स्वरूप में विकसित किया जाएगा। इन सभी कक्षों में आवश्यक आधुनिक उपकरण लगाए जाएंगे, जिससे सुरक्षित प्रसव के साथ-साथ नवजात शिशुओं की बेहतर देखभाल संभव हो सकेगी। इससे ग्रामीण महिलाओं को प्रसव के लिए दूर-दराज के अस्पतालों में जाने की मजबूरी से राहत मिलेगी। मॉडल स्वास्थ्य केंद्र बनने से मांझी और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को स्थानीय स्तर पर ही प्रसव, ऑपरेशन और गंभीर बीमारियों का इलाज मिल सकेगा। इसके साथ ही स्वास्थ्य केंद्र का वातावरण भी मरीजों के अनुकूल बनाया गया है। परिसर में लगे फूलों के अत्याधुनिक बगीचे जहां वातावरण को शुद्ध करने का कार्य करते हैं, वहीं मरीजों को मानसिक सुकून भी प्रदान करते हैं।

यह भी पढ़े

शिवम हत्याकांड : तेजस्वी यादव के निर्देश पर राजद नेताओं ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात, पुलिस कार्रवाई पर उठाए सवाल

 बेखौफ बदमाशों ने लूटपाट के दौरान एक फेरीवाले को गोली मार,  घायल  

मंत्री मंगल पांडेय द्वारा सिवान विधानसभा क्षेत्र में दही-चूड़ा भोज का आयोजन आज

ढाई दर्जन मामलों  के वारंटी को चैनपुर पुलिस ने किया  गिरफ्तार

डीआइजी की फोटो का सोशल मीडिया पर दुरुपयोग, संबंधित लोगों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

Raghunathpur: रॉयल विद्या सदन में विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ सफल समापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!