शिवम हत्याकांड : तेजस्वी यादव के निर्देश पर राजद नेताओं ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात, पुलिस कार्रवाई पर उठाए सवाल

शिवम हत्याकांड : तेजस्वी यादव के निर्देश पर राजद नेताओं ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात, पुलिस कार्रवाई पर उठाए सवाल

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow

सारण जिला के अमनौर थाना क्षेत्र के 12 वर्षीय बालक शिवम के अपहरण के बाद हत्या के मामले तूल पकड़ लिया है।गुरुवार को माननीय नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के निर्देश पर राष्ट्रीय जनता दल का एक प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिलने मंदरौली राजन गुप्ता के आवास पर पहुंचा।

 

प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू मढ़ौरा विधायक जितेंद्र प्रसाद राय, परसा विधायक डॉ. करिश्मा राय, सारण जिलाध्यक्ष सुनील राय एवं गरखा विधायक सुरेंद्र राम निर्भय अम्बेडकर शामिल थे।इस दौरान पीड़ित परिजनों ने अपनी हर ब्यथा को सुनाया।शिवम के पिता राजन गुप्ता ने रो रोकर कहा कोई साथ नही दिया है।अगर सबलोग साथ देते ते मेरा आंगन सुना नही होता। इनकी पीड़ा को सुन

नेताओं ने घटना को जघन्य अपराध बताते हुए कहा कि यदि पुलिस ने समय रहते तत्परता दिखाई होती तो शिवम की हत्या नहीं होती। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस की लापरवाही के कारण ही 31 दिसंबर 2025 को अपहरण के बाद 10 जनवरी 2026 को शिवम का शव बरामद हुआ। यह घटना न केवल अमनौर बल्कि पूरे बिहार की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

 

राजद नेताओं ने कहा कि आज बिहार में कोई भी सुरक्षित नहीं है। पूर्णिया में युवती के साथ गैंगरेप, खगड़िया में मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म, पटना जैसे शहर में हत्या की घटनाएं और अब अमनौर में 12 वर्षीय बालक की हत्या इस बात का प्रमाण हैं कि सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है।बिहार में जंगलराज चरम पर है।

उन्होंने आरोप लगाया कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के बजाय पुलिस आंदोलन कर रहे लोगों पर ही दमनात्मक कार्रवाई कर रही है।
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि वे इस पूरे मामले की जानकारी माननीय नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को देंगे और उनके नेतृत्व में डीजीपी से मुलाकात कर दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करेंगे। साथ ही आने वाले बिहार विधानसभा के बजट सत्र में इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया जाएगा।

नेताओं ने स्पष्ट किया कि यह राजनीति का विषय नहीं बल्कि न्याय का सवाल है। शिवम एक चाय दुकानदार का इकलौता पुत्र था, जिसकी निर्मम हत्या ने पूरे समाज को झकझोर दिया है। राष्ट्रीय जनता दल गरीबों, कमजोरों और पीड़ितों की आवाज बनकर इस लड़ाई को अंतिम दम तक लड़ता रहेगा और जब तक न्याय नहीं मिलेगा, संघर्ष जारी रहेगा।इस मौके पर पूर्व मुखिया रमेश राय राजद नेता सन्तोष गुप्ता राजद अध्यक्ष मुन्ना चौहान उप प्रमुख बिक्की राय समेत सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।

यह भी पढ़े

 बेखौफ बदमाशों ने लूटपाट के दौरान एक फेरीवाले को गोली मार,  घायल  

मंत्री मंगल पांडेय द्वारा सिवान विधानसभा क्षेत्र में दही-चूड़ा भोज का आयोजन आज

ढाई दर्जन मामलों  के वारंटी को चैनपुर पुलिस ने किया  गिरफ्तार

डीआइजी की फोटो का सोशल मीडिया पर दुरुपयोग, संबंधित लोगों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

Raghunathpur: रॉयल विद्या सदन में विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ सफल समापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!