मकर संक्रांति: रंगोली प्रतियोगिता में बच्चों ने उकेरे कल्पनाओं के रंग

मकर संक्रांति: रंगोली प्रतियोगिता में बच्चों ने उकेरे कल्पनाओं के रंग

श्रीनारद मीडिया, चमन श्रीवास्‍तव, सीवान (बिहार):

WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow

सीवान जिला के जीरादेई   प्रखंड के पीएस गड़ार, एनपीएस बंथू- सलोना, यूएमएस जामापुर उर्दू, पीएस बढ़ेया, पीएस पिपराहिया, एमएस विजयीपुर, यूएमएस सुरवल, एमएस भरौली, एमएस बंथू-श्रीराम, एनपीएस हरपुर-मदनपुर, पीएस चंदौली मकतब, यूएमएस चंदौली गंगौली, एमएस लोहगांजर, एनपीएस मुकुंदपुर बिनटोली, यूएमएस जामापुर हिन्दी, यूएमएस गोंठी कन्या, एमएस भैसाखाल, एमएस रुईया बंगरा, एमएस शिवपुर सकरा, यूएमएस गड़ार,एमएस नरेंद्रपुर सहित सभी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में बुधवार को मकर संक्रांति महोत्सव मनायी गयी। इसके आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति व पर्व-त्योहार की महत्ता से अवगत कराना है।

 

राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रधानाध्यापक रामाशंकर बैठा ने मकर संक्रांति के महत्व बताते हुए कहा कि यह एक पर्व नहीं, बल्कि यह सामाजिक समरसता, समानता व सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है, जो हमें ऊर्जावान बनने की प्रेरणा देता है। वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिकउर के प्रधानाध्यापक मो बेलाल ने इस पर्व की महता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से विद्यार्थियों में अपनी सांस्कृतिक विरासत के प्रति सम्मान बढ़ता है।

 

इस दौरान शिक्षकों व छात्रों ने सूर्य के उत्तरायण प्रवेश का जश्न मनाया, जो सांस्कृतिक परंपराओं और नई फसल की खुशी को दर्शाता है। इस दौरान विभिन्न विद्यालयो में रंगोली और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सभी ने अपनी कल्पनाओं को जमीन पर उतराने का प्रयास किया। सफलता अर्जित करने वालों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कई स्कूलों में विशेष कार्यक्रम हुए, जहां बच्चों ने उत्साह से भाग लिया और पारंपरिक रीति-रिवाजों का भी आनंद लिया, जिससे यह पर्व शिक्षा और संस्कृति का संगम बन गया।

यह भी पढ़े

 बेखौफ बदमाशों ने लूटपाट के दौरान एक फेरीवाले को गोली मार,  घायल  

मंत्री मंगल पांडेय द्वारा सिवान विधानसभा क्षेत्र में दही-चूड़ा भोज का आयोजन आज

ढाई दर्जन मामलों  के वारंटी को चैनपुर पुलिस ने किया  गिरफ्तार

डीआइजी की फोटो का सोशल मीडिया पर दुरुपयोग, संबंधित लोगों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

Raghunathpur: रॉयल विद्या सदन में विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ सफल समापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!