टीबी जैसी गंभीर बीमारी से मुक्ति के लिए केवल दवा ही नहीं, बल्कि संतुलित पोषण और सामाजिक सहयोग भी अत्यंत आवश्यक: डॉ अंजू सिंह
प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत 35 टीबी मरीजों को मिला पोषाहार किट:
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, छपरा (बिहार):

प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान को सशक्त रूप देने की दिशा में सतत प्रयत्नशील प्रसिद्ध सामाजिक संस्था ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति द्वारा स्थानीय छपरा शहर स्थित साधनापुरी शाखा कार्यालय में गोद लिए गए लगभग 35 टीबी मरीजों के बीच पोषाहार किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर संस्था प्रमुख डॉ. अंजू सिंह ने बताया कि संस्था द्वारा शहर के विभिन्न चयनित वार्डों के साथ- साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी टीबी मरीजों को गोद लेकर उनकी निरंतर देखभाल की जा रही है।
उन्होंने बताया कि एकमा प्रखंड के 20 चयनित मरीजों तथा डोरीगंज क्षेत्र के 20 चयनित मरीजों को आगामी 22 जनवरी को पोषाहार किट वितरित की जाएगी। डॉ. अंजू सिंह ने यह भी बताया कि संस्था द्वारा गोद लिए गए प्रत्येक टीबी मरीज को लगातार छह महीने तक पोषाहार किट उपलब्ध कराई जाती है, ताकि रोगी का पोषण स्तर बेहतर और वह शीघ्र स्वस्थ हो सके।
इसके साथ ही मरीजों का नियमित फॉलोअप, दवा सेवन की निगरानी एवं आवश्यक मार्गदर्शन भी किया जाता है। पौष्टिक आहार वितरण समारोह में पहुंचे टीबी रोगियों से कहा कि टीबी जैसी गंभीर बीमारी से मुक्ति के लिए केवल दवा ही नहीं, बल्कि संतुलित पोषण और सामाजिक सहयोग भी अत्यंत आवश्यक है।
कार्यक्रम के दौरान एनटीईपी (राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम) के जिला समन्वयक हिमांशु शेखर ने उपस्थित सभी मरीजों की डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) से संबंधित समस्याओं का समाधान किया तथा सरकार द्वारा टीबी मरीजों को दी जा रही विभिन्न सुविधाओं की विस्तार से जानकारी दिया। वहीं मरीजों को संस्था द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे पोषाहार को नियमित रूप से लेने की सलाह देते हुए संस्था के इस मानवीय प्रयास की सराहना की है।
क्योंकि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान को धरातल पर उतारने में ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति, बिहार और उत्तर प्रदेश की अग्रणी सामाजिक संस्थाओं में से एक है। संस्था विगत कई वर्षों से टीबी रोगियों को गोद लेकर फूड पैकेट वितरण, स्वास्थ्य परामर्श और सामाजिक सहयोग के माध्यम से देश को टीबी मुक्त बनाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। इस अवसर पर एनटीईपी के जिला समन्वयक हिमांशु शेखर, एसटीएस मुकेश कुमार, संस्था प्रमुख डॉ अंजू सिंह, वरीय पत्रकार धर्मेंद्र रस्तोगी, मणि शाही, प्रीति शाही सहित कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
मैरवा मेडिकल कॉलेज के नामकरण को ले बैठक
नितिन नवीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटाखा फोड़ एक दूसरे को मिठाई खिलाएं
भारत विकास परिषद् देशरत्न शाखा ने सदस्यता अभियान की शुरूआत किया
रेल की पटरी पर चाहे कुछ भी हो जाए क्यों नहीं लगती जंग? जानिए क्या है इसकी असली वजह
वसंत पंचमी व सरस्वती पूजा 23 जनवरी को धूमधाम से मनाई जाएगी
मिडिल ईस्ट में तनाव के बीच दिल्ली पहुंचे UAE के राष्ट्रपति
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के क्रम में 22 जनवरी 2026 को सिवान जिला में परिभ्रमण करेंगे

