मोतिहारी पुलिस ने विक्की हत्याकांड का किया खुलासा:4 आरोपी गिरफ्तार; पिस्टल, जिंदा कारतूस और बाइक बरामद
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार में मोतिहारी पुलिस ने विक्की हत्याकांड का 48 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। इस मामले में हत्या में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल, पिस्टल और जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह घटना लखौरा थाना क्षेत्र के गोला–पकड़िया सरकारी स्कूल के पास हुई थी।
बाइक सवार हमलावरों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। स्थानीय लोगों की सूचना पर लखौरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायल व्यक्ति की पहचान कटगेनवा, थाना महुआवा निवासी सुमन कुमार उर्फ विक्की के रूप में हुई। पुलिस ने विक्की को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया मोटरसाइकिल के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया घटना के बाद लखौरा थाने में मामला दर्ज किया गया।
सहायक पुलिस अधीक्षक और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर–02 के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम ने सूचना संकलन और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कार्रवाई करते हुए घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। बयान के आधार पर पुलिस ने चौथे आरोपी को भी पकड़ लिया गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के दौरान उनके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर पुलिस ने चौथे आरोपी को भी पकड़ लिया। इस आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल की गई.
पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद हुए,गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान नौशद आलम, सागिन कुमार, राजकपूर कुमार और सतीश कुमार के रूप में हुई है। मृतक सुमन कुमार उर्फ विक्की का आपराधिक इतिहास पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि मृतक सुमन कुमार उर्फ विक्की का आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ मोतिहारी, लखौरा, मुफ्फसिल और महुआवा थाना क्षेत्रों में लूट, आर्म्स एक्ट और चोरी के कई मामले दर्ज थे। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि मृतक और गिरफ्तार आरोपियों के बीच पुरानी रंजिश थी, जिसके चलते इस हत्या को अंजाम दिया गया।
- यह भी पढ़े………
- बिहार में छापेमारी के दौरान पुलिस टीम पर हमला, हवाई फायरिंग कर पुलिसकर्मियों ने बचाई जान, हमले का वीडियो वायरल
- नवादा में दो साइबर अपराधी गिरफ्तार, लोन के नाम पर करते थे ठगी
- बिना नंबर प्लेट वाली कार से 298 लीटर विदेशी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
- सरस्वती पूजा को लेकर डीआईजी सख्त:डीजे पूरी तरह बैन, सोशल मीडिया पर नजर, सहरसा में पुलिस को विशेष ट्रेनिंग

