सारण के मशरक में गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर बैठक:बीडीओ ने कार्यक्रम को लेकर निर्दश दिए
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार)

सारण के मशरक प्रखंड कार्यालय में आगामी गणतंत्र दिवस समारोह 2026 को हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बीडीओ पंकज कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में राष्ट्रीय पर्व को पारंपरिक गरिमा और धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह मंटू सहित कई अन्य उपस्थित रहे।
प्रशासन द्वारा झंडोत्तोलन के लिए विभिन्न स्थानों पर समय निर्धारित किया गया है। प्रखंड कार्यालय में सुबह 8:30 बजे,अवर निबंधक कार्यालय में 8:40 , नगर पंचायत कार्यालय परिसर में 8:50, इंस्पेक्टर कार्यालय में 9:00 बजे, थाना परिसर में 9:10 , सीएचसी में 9:20 बजे, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण में 9:25 बजे, बाल विकास परियोजना कार्यालय में 9:30 ,सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी में 9:35 और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय परिसर में 9:40 बजें झंडोत्तोलन होगा।

