महाराज डॉक्टर विभूति नारायण सिंह की जयंती पर मेधावी छात्रों को वितरण हुआ मेडल व उपाधि

@ स्थापक स्मृति एवं प्रेरणा दिवस कार्यक्रम का आयोजन
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी, उत्तर प्रदेश
रोहनिया / महाराज बलवंत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय गंगापुर में महाविद्यालय के संस्थापक महाराज डॉ विभूति नारायण सिंह की जयंती पर आयोजित प्रेरणा दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर रमेश चंद पाठक तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. दीप्ती मिश्रा, परीक्षा नियंत्रक, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ तथा प्राचार्य प्रोफेसर पुरुषोत्तम सिंह संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर एवं महाराज डॉक्टर विभूति नारायण सिंह के मूर्ति पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन करने के उपरांत विभिन्न पाठ्यक्रमों में उत्तीर्ण एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी विद्यार्थियों को उपाधि, मेडल एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।मुख्य अतिथि प्रोफेसर रमेश चंद पाठक ने अपने संबोधन में कहा कि बसंत पंचमी ज्ञान, संस्कृति और नवचेतना का पर्व है।
संस्थापक महाराज बलवंत सिंह द्वारा स्थापित यह महाविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर समाज को दिशा प्रदान कर रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों को परिश्रम, अनुशासन और लक्ष्य के प्रति समर्पण का संदेश दिया।विशिष्टअतिथि डॉ. दीप्ती मिश्रा ने कहा कि उपाधि और मेडल केवल शैक्षणिक उपलब्धि नहीं, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व का भी प्रतीक हैं। विद्यार्थियों को अपने ज्ञान का उपयोग राष्ट्र निर्माण में करना चाहिए।प्राचार्य प्रोफेसर पुरुषोत्तम सिंह ने संस्थापक महाराज बलवंत सिंह के शिक्षा के प्रति समर्पण को स्मरण करते हुए कहा कि महाविद्यालय उनके आदर्शों के अनुरूप विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु सदैव प्रतिबद्ध है।समारोह के दौरान छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम का संचालन डॉ. अभिषेक अग्निहोत्री तथा धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य प्रो. पुरुषोत्तम सिंह ने की।समारोह में महाविद्यालय के शिक्षकगण, कर्मचारीगण, विद्यार्थी गण उपस्थित रहे।

