सीवान जिले में चर्चित लाली यादव हत्याकांड का मुख्य शूटर एवं सहयोगी हथियार के साथ गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

सीवान जिले में चैनपुर थानान्तर्गत दिनेश कुमार यादव उर्फ लाली यादव हत्याकांड का मुख्य शूटर एवं सहयोगी हथियार के साथ गिरफ्तार,दिनांक 08.09.25 को चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर स्थित पंचमंदिर के पास कुछ अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा दिनेश कुमार यादव उर्फ लाली यादव को गोली मार कर हत्या कर देने की घटना कारित की गई थी।
इस संबंध में मृतक के परिजन के लिखित आवेदन के आधार पर चैनपुर थाना कांड सं0-321/25,दिनांक-09.09.25, धारा-103 (1)/61 (2)/111 (2) बी.एन.एस. एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
कांड के अग्रतर तकनिकी अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर कांड में संलिप्त मुख्य शूटर प्रदीप यादव एवं उनके सहयोगी रोहित कुमार यादव को विरति मोड़ के पास छापामारी कर गिरफ्तार किया गया। जाँच एवं तलाशी के क्रम में उनके पास से 01 देशी पिस्टल, 01 देशी कट्टा, 07 जिंदा कारतूस, 02 मोबाइल फोन तथा 01 मोटरसाइकिल जप्त की गई।पुछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्त प्रदीप यादव द्वारा दिनेश कुमार यादव उर्फ लाली यादव हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी एवं विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
> गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-
1. प्रदीप यादव, पिता-छोटेलाल यादव, साकिन मुबारकपुर, थाना-मांझी, जिला-सारण। 2. रोहित कुमार यादव, पिता रामप्रताप यादव, साकिन डुमई, थाना-मांझी, जिला-सारण।
> गिरफ्तार अभियुक्तों का अबतक का ज्ञात अपराधिक इतिहास :-
1. प्रदीप यादव :-
1. रानीगंज थाना कांड सं0-169/24, दिनांक-29.04.24, धारा-399/402 भा.द.वि. ।
2. मांझी थाना कांड सं0-439/21, दिनांक 07.12.21, धारा-307/34 भा.द.वि. एवं 27 आर्म्स एक्ट, परिवर्तित धारा-302 भा.द.वि.।
3. मांझी थाना कांड सं0-25/25, 10.04.25, धारा-303(2)/3(5)/109(4)/76/74/79/115(2)/118(1)/352/351(2) बी.एन.एस. ।
4. जी.बी. नगर थाना कांड सं0-51/23, दिनांक-17.02.23, धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट एवं 8/20/21 (बी)/22 एन.डी.पी.एस. एक्ट ।
5. चैनपुर थाना कांड सं0-321/25, दिनांक 09.09.25. धारा-103 (1)/61 (2)/111 (2) बी.एन.एस. एवं 27 आर्म्स एक्ट। (अन्य अपराधिक इतिहास ज्ञात किया जा रहा है।)
2. रोहित कुमार यादव :-
1. मांझी थाना कांड सं0-79/24, दिनांक 18.03.24, धारा-30 (ए) वि.म.नि.उ. अधि.।
2. जलालपुर थाना कांड सं0-272/24, दिनांक-09.12.24, धारा-30 (ए) बि.म.नि.उ. अधि.।(अन्य अपराधिक इतिहास ज्ञात किया जा रहा है।)
> जप्त/बरामद समानों की विवरणी :-
1. देशी पिस्टल-01
2. देशी कट्टा-01
3. जिंदा कारतूस-07
4. मोबाइल-02
5. मोटरसाइकिल-01
जनमानस का कहना है की बहुत सारे यादव भाई सोशल मीडिया पर उस समय इसे जातिगत बनाने का प्रयास किए थे , विरोध किजिए जरुर किजिए पर किसी जाति पर नहीं, अपराध पर करें.
- यह भी पढ़े……….
- समानता के नियमों को लेकर क्यों मचा बवाल?
- 77वें गणतंत्र के संदेश:2047 में भारत महाशक्ति बने
- पहली बार गणतंत्र दिवस पर दो मुख्य अतिथि आये

