पशु चिकित्सालयों द्वारा एक  दिवसीय पशु बाँझपन निवारण शिविर का आयोजन

पशु चिकित्सालयों द्वारा एक  दिवसीय पशु बाँझपन निवारण शिविर का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
डेयरी, मत्स्य एवं पशु संसाधन विभाग द्वारा “आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय-2 के अन्तर्गत” दिनांक 28.01.2026 से 31.01.2026 तक में सिवान जिला के सभी पशु चिकित्सालयों द्वारा एक (एकदिवसीय) पशु बाँझपन निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इस क्रम में आज दिनांक 28.01.2026 को सिवान जिला के सिवान सदर, पचरुखी, आन्दर, सिसवन, सहुली (हसनपुरा), नवतन बाजार, दरौंदा, भगवानपुर हाट, महाराजगंज एवं दरौली प्रखण्ड के एक गाँव में पशु बाँझपन शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
*योजना का उदेश्य* :- पशुओं में बाँझपन के कारण पशुपलकों को काफी आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ता है। पशुओं में संतुलित आहार (Concentrate, Mineral Mixture, हरा चारा इत्यादि) नहीं मिलने के कारण प्रायः बाछी एवं पाड़ी में जननांग का पूर्ण विकास नहीं हो पाता है एवं विलम्ब से गर्भ होती है। बार-बार कृत्रिम गर्भाधान करने पर भी समय पर गर्भधारण नहीं कर पाती है। पशुओं के उचित रख-रखाव, कृत्रिम गर्भाधान के लिए सही Heat की पहचान की जानकारी नहीं होने के कारण गर्भधारण में समस्या होती है।
उक्त सभी समस्याओं के निराकरण तथा जन-जागरूकता हेतु पशु बाँझपन निवारण शिविर के माध्यम से पशुओं में होने वाले बाँझपन समस्याओं, संतुलित आहार का उपयोग, ससमय कृमिनाशन दवा का उपयोग एवं सही तरह से रख-रखाव की जानकारी तथा बाँझपन, Anes’rus एवं Repeat Breeding इत्यादि समस्या से ग्रसित पशुओं की चिकित्सा किया जाता है।

यह भी पढ़े

सीवान : एक सप्ताह के लिए द्विवेदी एंड सन्स पेट्रोल पंप सील बंद कर दिया गया,पेट्रोल पंप संचालकों में मची खलबली

Learjet 45 विमान दुर्घटना में मौत ने विमान की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं

WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow

सरस्वती पूजा पर आयोजित भक्ति जागरण में राजन राज व साक्षी राज की भजनों की प्रस्तुति पर झूमे श्रद्धालु

गणतंत्र दिवस पर ग्रोथ एकेडमी, छपरा में युवा लेखक निखिल जैक की पुस्तक “भारत दर्पण” का विमोचन

हथियार के बल पर सीएसपी संचालक से हुई सवा लाख रुपए की लूट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!