सीवान डीएम, एसपी ने संयुक्त रूप से भंटापोखर अवस्थित ईवीएम वेयर हाउस का किया मासिक निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

जिलाधिकारी सिवान एवं पुलिस अधीक्षक सिवान के द्वारा आज दिनांक 28 जनवरी 2026 को भंटापोखरअवस्थित ईवीएम,वीवीपैट वेयर हाउस का नियमित मासिक निरीक्षण किया गया।
गौरतलब हो कि भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देश के आलोक में ईवीएम, वीवीपैट वेयर हाउस में रखे हुए ईवीएम वीवीपैट की सुरक्षा व्यवस्था का जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह- जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सिवान के द्वारा नियमित निरीक्षण किया जाना है।
इसी क्रम में आज ईवीएम वेयरहाउस में संबंधित सभी सुरक्षा मानकों के अनुरूप जांच जिला पदाधिकारी के द्वारा किया गया।
जिला पदाधिकारी के द्वारा वेयरहाउस में सीसीटीवी का निरीक्षण किया गया। सुरक्षा हेतु तैनात सुरक्षा कर्मियों से सजग एवं सतर्क रहने का निर्देश दिया गया।
निरीक्षण के क्रम में वीवीपैट गोदाम के सुरक्षा हेतु निर्धारित मानक के अनुरूप किए गए व्यवस्थाओं की सघनता से जांच जिला पदाधिकारी, महोदय के द्वारा की गई।
जिलाधिकारी ने उपस्थित उप निर्वाचन पदाधिकारी को सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए ।
उक्त अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी,सिवान,वरीय कोषागार पदाधिकारी सिवान जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी सिवान आदि सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहें।

