Raghunathpur: फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की सफलता को लेकर जीविका दीदियों की कार्यशाला आयोजित

Raghunathpur: फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की सफलता को लेकर जीविका दीदियों की कार्यशाला आयोजित

श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सिवान (बिहार)

WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow

 

सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित जीविका परियोजना कार्यालय में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की सफलता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बुधवार को एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम बीपीएम अशोक कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ, जिसमें सामुदायिक उत्प्रेरक, हंस एमआरपी एवं जीविका समूह की दीदियों ने भाग लिया।

कार्यशाला के दौरान फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत जीविका दीदियों को इस बीमारी के लक्षण, कारण एवं बचाव के उपायों की जानकारी दी गई। एमडीएससी आनंद शंकर ने बताया कि बिहार सरकार ने वर्ष 2030 तक राज्य से फाइलेरिया उन्मूलन का लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसमें महिलाओं की सहभागिता अत्यंत आवश्यक है।

उन्होंने बताया कि फाइलेरिया मादा क्यूलेक्स मच्छर के काटने से फैलता है। गंदे पानी में मच्छर पनपते हैं संक्रमित व्यक्ति को काटने से मच्छर संक्रमित हो जाता है और वही मच्छर स्वस्थ व्यक्ति को काटकर उसे भी संक्रमित कर देता है। फाइलेरिया से ग्रसित व्यक्ति को हाथीपांव एवं हाइड्रोसिल जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा बना रहता है।

रोकथाम के उपायों की जानकारी देते हुए उन्होंने मच्छरदानी के उपयोग, आसपास साफ-सफाई बनाए रखने तथा अभियान के दौरान फाइलेरिया से बचाव की दवा अनिवार्य रूप से सेवन करने की अपील की। साथ ही दवा खाने की विधि के बारे में भी विस्तार से बताया गया।

एचएनएस एमआरपी जीएन सोनी ने बताया कि दो वर्ष से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती महिलाएं एवं गंभीर रोग से पीड़ित व्यक्तियों को फाइलेरिया की दवा नहीं खानी चाहिए। उन्होंने बताया कि पूरे प्रखंड में 10 फरवरी से बिहार राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा फाइलेरिया उन्मूलन अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत सभी आशा कार्यकर्ता अपने-अपने पोषक क्षेत्रों में घर-घर जाकर लोगों को दवा खिलाने का कार्य करेंगी। इस अभियान में जीविका दीदियों का सहयोग अनिवार्य रहेगा।

इस अवसर पर एचएनएस एआरपी सुंदरलाल पासवान, विभा देवी सहित सीएनआरपी एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें

सीवान : एक सप्ताह के लिए द्विवेदी एंड सन्स पेट्रोल पंप सील बंद कर दिया गया,पेट्रोल पंप संचालकों में मची खलबली

 जवाहर नवोदय विद्यालय, सिवान परिसर में भूकंप आपदा से निपटने हेतु मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया 

 सीवान डीएम, एसपी ने संयुक्त रूप से भंटापोखर अवस्थित ईवीएम वेयर हाउस का किया मासिक निरीक्षण

पशु चिकित्सालयों द्वारा एक  दिवसीय पशु बाँझपन निवारण शिविर का आयोजन

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!