30 जनवरी को  मोतियाबिंद रोगियों का होगा फ्री में आपरेशन

30 जनवरी को  मोतियाबिंद रोगियों का होगा फ्री में आपरेशन

हथुआ प्रखंड के घोसिया गांव स्थित शंकर नेत्रालय मे लेगा विशाल मेगा स्‍वास्‍थ्‍य जांच कैंप

000
previous arrow
next arrow
000
000
previous arrow
next arrow

हड्डी रोग, महिला रोग विशेषज्ञ चिकित्‍सक भी रोगियों का करेंगें जांच

श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिला के हथुआ प्रखंड के घोसियां गांव में 30 जनवरी 2026 शुक्रवार को विशेष मोतियाबिंद का फ्री ऑपरेशन शिविर का आयोजन शंकर नेत्रालय में किया जाएगा। आपको बताते चले कि हथुआ प्रखंड के कुसौंधी बाजार से एक किलामेीटर पूरब तथा सेमराव से एक किलोमीटर पश्चिम घोसियां गाव है जहां तेतरी देवी मेमोरियल ट्र्र्रस्‍ट के द्वारा मेगा स्‍वास्‍थ्‍य जांच शिविर एवं मोतियाबिंद का फ्री में आपरेशन होगा।

बताते चले कि तेतरी देवी मेमोरियल ट्रस्‍ट के पूर्व संस्‍थापक सदस्‍य एवं सीवान के प्रसिद्ध नेत्र सर्जन डा0 शरद चौधरी के पिता अभियंता स्‍व0 शंकर चौधरी जी के नौवीं पूण्‍यतिथि पर प्रत्‍येक वर्ष विशेष  मोतियाबिंद का फ्री में ऑपरेशन कर लेंस लगाया जाता है। विगत वर्ष तीन सौ  रोगियों का आपरेशन कर लेंस लगाया गया था।

 

इस शिविर में डा0 संगीता चौधरी एवं इंदिरा आईवीएफ के विशेषज्ञों द्वारा महिला एवं पुरूष   बांझपन की जांच एवं काउंसलिंग करेंगी। डा0 रामाजी चौधरी एवं डा0 विशाल गौतम हाथ, पैर के हडियों की विकलांगता का मुफ्त में आपरेशन करेंगे।

इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में लोक शिक्षा समिति बिहार के संगठन मंत्री ख्‍याली राम जी, लोक शिक्षा समि‍ति बिहार के सचिव रामलाल सिंह,  दारौंदा विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्‍यास सिंह, सीवान भाजपा जिलाध्‍यक्ष राहुल तिवारी सहित कई चिकित्‍सक, सामाजिक, राजनीतिक क्षेत्र के गणमान्‍य लोग शामिल होंगें।

आपकों बताते चले कि इस शिविर में मोतियाबिंद रोगियों को सुबह 8 बजे घोसियां गांव स्थित शंकर नेत्रालय पहुंच कर अपना रजिस्‍ट्रेशन कराना होगा, इसके पश्‍चात उनका जांच कर आपरेशन किया जाएगा तथा आपरेशन के बाद उन्‍हें छोड दिया जाएगा।

गौरतलब हो कि प्रसिद्ध नेत्र सर्जन डा0 शरद चौधरी अपने पैतृक गांव घोसिया स्थित शंकर नेत्रालय में प्रत्‍येक रविवार को आंख के रोगियों का निशुल्‍क ईलाज एवं आपरेशन करते हैं।

श्रीनारद मीडिया अपने पाठको से अनुरोध करता है कि आपके परिवार, आस पास या गांव में कोई मोतियाबिंद का रोगी है और आपरेशन कराने में सक्षम नहीं है तो उसे इस शिविर में भेजे ताकि उसका आपरेशन हो सके और आप भी पुण्‍य के भागी बन सके।

यह भी पढ़े

दारौंदा में दिव्यांगता पहचान पत्र को लेकर विशेष शिविर आयोजित

Raghunathpur: फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की सफलता को लेकर जीविका दीदियों की कार्यशाला आयोजित

Raghunathpur: पौधारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

पशु चिकित्सालयों द्वारा एक  दिवसीय पशु बाँझपन निवारण शिविर का आयोजन

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!