औरंगाबाद जीटी रोड पर हादसा: महिला दरोगा की ट्रक से कुचलकर मौत, सिपाही घायल

औरंगाबाद जीटी रोड पर हादसा: महिला दरोगा की ट्रक से कुचलकर मौत, सिपाही घायल

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

000
previous arrow
next arrow
000
000
previous arrow
next arrow

बिहार के औरंगाबाद जिला के नगर थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित पिपरडीह मोड़ पर बुधवार रात करीब साढ़े 9 बजे दर्दनाक सड़क हादसे में महिला दारोगा रिंकी कुमारी की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई, जबकि साथ रहे सिपाही भीम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों दिन में विभागीय कार्य को लेकर थाना से एसपी कार्यालय आए थे।

 

इसके बाद स्कूटी से जिला मुख्यालय से ढिबरा थाना जा रहे थे। रिंकी कुमारी और भीम कुमार दोनों ढिबरा थाना में पदस्थापित थे। हादसे के बाद आसपास के ग्रामीणों की मदद से दोनों को तत्काल सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने महिला दारोगा को मृत घोषित कर दिया।

 

घायल सिपाही का इलाज सदर अस्पताल में जारी है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी अंबरीष राहुल, लाइन डीएसपी आकाश कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। एसपी ने घटनास्थल पर भी मामले की जांच की।

 

लाइन डीएसपी ने बताया कि महिला दारोगा जमुई जिले की रहने वाली थीं, जबकि उनके स्वजन पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में रहते हैं। स्वजनों से संपर्क कर लिया गया है और उनकी इच्छा के अनुसार शव भेजने की प्रक्रिया की जाएगी। इस हादसे से ढिबरा थाना, जिला पुलिस एवं पुलिस लाइन में शोक की लहर है। बताया गया कि ट्रक भागने में सफल रहा।

यह भी पढ़े

30 जनवरी को  मोतियाबिंद रोगियों का होगा फ्री में आपरेशन

दारौंदा में दिव्यांगता पहचान पत्र को लेकर विशेष शिविर आयोजित

Raghunathpur: फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की सफलता को लेकर जीविका दीदियों की कार्यशाला आयोजित

Raghunathpur: पौधारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!