सोशल मीडिया पर वारयल वीडियो के संबंध में पुलिस अधीक्षक, सिवान द्वारा की गई कार्रवाई, FIR दर्ज, 02 अभियुक्त गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान पुलिस को सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो प्राप्त हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति को कुछ लोगों द्वारा मार-पीट की जा रही थी तथा किसी विशेष समुदाय की धार्मिक भावना को ठेस पहुँचाने का काम किया जा रहा था।
उक्त वायरल वीडियो का त्वरित संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष, हुसैनगंज थाना द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर वीडियो का सत्यापन किया गया।प्राप्त सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक, सिवान द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा आस-पास के लोगों से घटना के संबंध में आवश्यक पुछ-ताछ की गई।
मामले में अग्रतर कार्रवाई करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। वर्तमान में विधि-व्यवस्था की स्थिति सामान्य है। हुसैनगंज थाना द्वारा कांड दर्ज करते हुए उक्त वीडियो में दिख रहे 02 युवकों की पहचान कर उन्हें पुलिस हिरासत में लिया गया। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
सिवान पुलिस आमजनों से अपील करती है कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भ्रामक, आपत्तिजनक अथवा समाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली सामग्री को साझा न करें। इस प्रकार की गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल अपने नजदीकी थाना या सिवान जिला पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 9031683607 पर दी जा सकती है। नागरिकों की सुरक्षा ही सिवान पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
सिवान पुलिस आपकी सेवा एवं सुरक्षा में सदैव तत्पर….
यह भी पढ़े
औरंगाबाद जीटी रोड पर हादसा: महिला दरोगा की ट्रक से कुचलकर मौत, सिपाही घायल
30 जनवरी को मोतियाबिंद रोगियों का होगा फ्री में आपरेशन
दारौंदा में दिव्यांगता पहचान पत्र को लेकर विशेष शिविर आयोजित
Raghunathpur: फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की सफलता को लेकर जीविका दीदियों की कार्यशाला आयोजित

