सीवान के दरौली में झोपड़ी नुमा घर मेंं आग लगने से  15 वर्षीय बच्ची की झुलसने से हुई मौत

सीवान के दरौली में झोपड़ी नुमा घर मेंं आग लगने से  15 वर्षीय बच्ची की झुलसने से हुई मौत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, अमित कुमार,  दरौली, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के दरौली थाना क्षेत्र के सरना पचायत के मकरी टोला गुमावर मे मंगलवार की देर रात झोपड़ी नुमा मकान में अचानक आग लग गई । ग्रामिणों द्वारा हो हल्ला होने पर ग्रामिण इक्ठा हुए और काफी मसकद के बाद ग्रामिणों के द्वारा आग पर काबू पाया गया । वही इस घटना में एक 15 वर्षीय किशोरी की आग से झुलस जाने के कारण मौत हो गई । इसके साथ ही हजारों की संपत्ति भी जलकर राख हो गई है।

मृतका की पहचान मकरी टोला गुमावर वार्ड नं० 7 के निवासी राजू राम की 15 वर्षीय पुत्री किरण कुमारी के रूप में की गई है।बताया जाता है वह मैट्रिक की छात्रा थी । ग्रामिणों के द्वारा बताया जा रहा है कि रात्रि में मृतिका के दादा दो अन्य बच्चों के साथ झोपड़ी नुमा मकान में सोए हुए थे । वहीं देर रात को मृतिका किरण कुमारी पिडीयां स्थान से गीत गाकर आई और बिना किसी से बताएं झोपड़ी में सो गई । वही जब रात्रि में आग लगा तो उसके दादा 2 बच्चों को लेकर बाहर आ गए जबकि जानकारी के अभाव में किशोरी अंदर ही रह गई। जब आग की लपटे तेज हुई और किशोरी की चीखने की आवाज सुन आसपास के लोग निकालना चाहे तब तक बुरी तरह झुलस चुकी थी ।

वहीं अस्पताल ले जाने के क्रम में ही उसकी मौत हो गई। आग कैसे लगा इस पर ग्रामिणोंं में अलग अलग अटकले लगाए जा रहे है । वही क़ुछ लोगों का कहना है कि दीया गिरने से आग लग गई होगी । इस घटना से गांव में मातम छाया हुआ है । वही पिता राजू राम माँ गायत्री देवी दादा नथुनी राम और भाई राज, अमित, राहुल का रो रो कर बुरा हाल है । ग्रामिणों ने बताया कि मृतिका सबसे लड़की बड़ी थी । पढ़ने में बहुत होनहार थी ।

अगले वर्ष मैट्रिक की परीक्षा देने वाली थी । तीन छोटे छोटे भाई है । पिताजी राजमिस्त्री का काम करते हैं । घटना की सूचना मिलने पर अंचलाधिकारी अरविन्द प्रसाद सिंह, राज्यस्व कर्मचारी विजय क़ुमार सिंह सहीत एएसआई विपीन कुमार महतो अपने दल बल के साथ घटना स्थल पहुंच कर घटना की जानकारी लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए लिए सिवान भेजा गया । वही इस मौके पर पूर्व बीडीसी नवीन कुमार सिंह पहुंचकर परिवार के लोगों को सांत्वना दिया साथ ही सरकार से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की।

यह भी पढ़े

बरौली सीओ दाखिल खारिज में धांधली करने के आरोप में  हुए गिरफ्तार

पानापुर की खबरें :  जिला कृषि पदाधिकारी ने खाद बीज दुकानों का किया जांच 

भोजन में जौ को करें शामिल,  फायदे जान हो जाएंगे चकित

 हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को ले  निकला कलश यात्रा

Leave a Reply

error: Content is protected !!