महाराष्‍ट्र के पुणे में इंद्रायणी नदी पर बना पुल टूटा, 6 की मौत

महाराष्‍ट्र के पुणे जिले के मावल तालुका में एक बड़ा हादसा हुआ है। मावल तालुका के तालेगांव दाभाड़े शहर के पास प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कुंदमाला में इंद्रायणी नदी पर बना एक पुराना पुल ढह गया। इससे बड़ा हादसा हुआ है। आशंका है कि हादसे में करीब 25 से 30 लोग बह गए हैं।
स्थानीय विधायक सुनील शेल्के ने  न्यूज चैनल को जानकारी दी है कि 6 लोगों की मौत हुई है। इसलिए यह साफ है कि यह हादसा काफी बड़ा है। इंद्रायणी नदी में बहे पर्यटकों को बचाने के लिए बचाव दल मौके पर पहुंच गया है। पर्यटकों को बचाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त पर्यटकों के साथ छोटे बच्चे भी थे। इस घटना से हड़कंप मच गया है।

इंद्रायणी नदी पर बना पुराना पुल ढहा

दरअसल मावल तालुका में पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है। इस वजह से नदी का जल स्तर बढ़ गया था। रविवार होने के कारण कई लोग कुंदमाला घूमने आए थे। इसी दौरान इंद्रायणी नदी पर बना पुराना पुल गिर गया। आशंका है कि इस हादसे में 25 से 30 पर्यटक बह गए। स्थानीय विधायक सुनील शेल्के ने एक न्यूज़ चैनल को बताया कि इस हादसे में 6 पर्यटकों की मौत हो गई है।

 

हादसे पर क्या बोले महाराष्ट्र सीएम?
इंद्रायणी नदी पर पुल ढहने पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मावल में पुल ढहने की घटना हुई है। मैंने डिविजनल कमिश्नर, तहसीलदार और पुलिस कमिश्नर से बात की है। कुछ लोग घायल हुए हैं। जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है। कुछ लोग फंसे भी हैं। एनडीआरएफ की टीम वहां पहुंच रही है। संभव है कि कुछ लोग बह गए हों। हमें अभी तक इस संबंध में किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं मिली है। इसलिए अभी इस बारे में बात करना उचित नहीं होगा। पूरी जानकारी मिलने के बाद ही मैं इस बारे में जानकारी दूंगा। अभी प्रशासन लोगों को राहत पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रहा है।

कुंडमाला में संडे के चलते थी भारी भीड़
मावल तालुका का कुंदमाला इलाका एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है। यहां हमेशा पर्यटकों की भीड़ रहती है। रविवार होने के कारण कुंदमाला में पर्यटकों की काफी भीड़ थी। दोपहर के बाद इंद्रायणी नदी पर बना पुराना पुल अचानक ढह गया। उस समय नदी में पानी का बहाव भी तेज था। इसलिए अनुमान है कि कई लोग नदी में बह गए।

कैसे हुआ हादसा?
विधायक सुनील शेल्के ने इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि यह घटना बहुत दुखद है। यह एक फैब्रिकेटेड ब्रिज था। कुछ लोग इस पर टू-व्हीलर लेकर जाने की कोशिश कर रहे थे। उसी समय ओवरलोड होने के कारण बीच का हिस्सा धंस गया। अब तक हमें 6 लोगों के मरने की जानकारी मिली है।

 

पहले भी हुई थी पुल की शिकायत
बताया जा रहा है कि पहले भी पुल की स्थिति खराब होने की शिकायतें प्रशासन के पास पहुंची थीं, लेकिन इसपर काम नहीं हुआ. पुल पर काफी जंग लगा हुआ था ।  सावधानी बरतने के लिए लगातार अनाउंसमेंट किए जा रहे थे । बीते कुछ दिन से पुणे में लगातार बारिश भी हो रही है, जिसकी वजह से इंद्रायणी नदी में बहाव तेज था ।

22 एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं
मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से शुरू कर दिया गया है ।  पर्यटकों को बचाने के लिए 20-22 एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई हैं ।  शाम का समय होने की वजह से बचाव कार्य में तेजी लाई जा रही है, क्योंकि अंधेरा होने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा आ सकती है । जिला मुख्यालय से कई टीमों को बचाव कार्य के लिए रवाना किया गया है । नदी के बहाव की दिशा में आगे के गांवों में भी लोगों को बचाने के लिए काम जारी है । रेस्क्यू के लिए बचाव वैन और फायर टेंडर नाव मौके पर पहुंच गई हैं।

यह भी पढ़े

केदारनाथ धाम से यात्रियों को लेकर गुप्‍तकाशी आ रहा हेलीकॉप्‍टर पेड़ से टकराकर हो गया क्रैश, सात की मौत

सचिव, ऊर्जा विभाग ने आपदा प्रबंधन शाखा से संबंधित किया समीक्षात्मक बैठक  

रघुनाथपुर : सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत.बाइक सवार दो युवक हुए घायल*

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!