बिहार में घूसखोर जिला नियोजन पदाधिकारी और डाटा एंट्री ऑपरेटर, 30 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ निगरानी विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में निगरानी विभाग की टीम ने मधुबनी के बाबूबरही थाना क्षेत्र के भूपट्टी चौक पर छापेमारी कर जिला नियोजन पदाधिकारी और डाटा ऑपरेटर को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।दरअसल, जिला नियोजन पदाधिकारी मुनाल कुमार चौधरी और डाटा ऑपरेटर राहुल कुमार के खिलाफ निगरानी विभाग को भ्रष्टाचार में लिप्त होने की सूचना मिली थी।
दोनों के खिलाफ किसी शख्स ने निगरानी में शिकायत दर्ज कराई थी। मामला दर्ज होने के बाद शुरूआती जांच में आरोप सही पाए गए।इसके बाद निगरानी की टीम ने जाल बिछाया और जैसे ही जिला नियोजन पदाधिकारी मुनाल कुमार चौधरी और डाटा ऑपरेटर राहुल कुमार पीड़ित से रिश्वत के तीस हजार रुपए ले रहे थे, तभी निगरानी विभाग की टीम ने धावा बोल दिया और दोनों को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ ले गई।
निगरानी विभाग के डीएसपी अमरेंद्र हर विद्यार्थी ने बताया कि हाजीपुर निवासी और कल्पवृक्ष संस्थान चलाने वाले एक व्यक्ति से मुनाल कुमार चौधरी ने प्रतिमाह पांच हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। ये रकम नियोजन से संबंधित कार्यों के एवज में ली जा रही थी।
यह भी पढ़े
बगौरा में हुआ कई सड़कों का शिलान्यास
गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले लोगों की संख्या में भारी कमी आई है,कैसे?
वैश्विक मानव की संकल्पना के सबल संपोषक थे दीनदयाल उपाध्याय
क्या इसमे पर्दे के पीछे सीआईए या सोरोस के उतावले कठपुतले है?