बेगूसराय में हथियार और गांजा के साथ एक अपराधी गिरफ्तार, व्यवसायी की हत्या की साजिश विफल

बेगूसराय में हथियार और गांजा के साथ एक अपराधी गिरफ्तार, व्यवसायी की हत्या की साजिश विफल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थानान्तर्गत NH-28 सुल्तान पुल रसीदपुर के पास पुलिस ने कुख्यात अपराधी रौशन कुमार ऊर्फ राणा को एक कट्टा, एक पिस्टल, नौ जिंदा कारतूस एवं चार किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. एंटी क्राइम व्हीकल चेकिंग अभियान में पुलिस को यह कामयाबी मिली. कपड़ा व्यवसायी हत्या मामले में रोशन कुमार एक साल से जेल मे बंद था. बताया जाता है कि रंगदारी के लिए एक व्यवसायी की हत्या करने जा रहा था

.कैसे हुई गिरफ्तारीः गिरफ्तारी के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि 17 दिसम्बर को बछवाड़ा थानाध्यक्ष और उनके अन्य पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के द्वारा वाहन चेकिंग की जा रही थी. इसी क्रम में एक अपराधी रौशन कुमार उर्फ राणा को एक कट्टा, एक पिस्टल, नौ जिन्दा कारतूस, चार किलो गांजा एवं एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने अपराध की बड़ी साजिश को समय रहते विफल कर दिया.

रंगदारी मांगने की मिली थी सूचना:

योगेंद्र कुमार ने बताया कि वाहन चेंकिग टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा. उन्होंने बताया कि बेगूसराय पुलिस की जेल मॉनिटरिंग सेल के द्वारा जेल से छूटने के बाद से इस अपराधी की मॉनिटरिंग की जा रही थी. सूचना मिली थी कि रोशन कुमार हथियार से लैस होकर फतेहा बाजार में व्यवसाइयों से रंगदारी मांगने का काम शुरू कर दिया है. सूचना को गंभीरता से लेते हुए एक टीम का गठन किया गया था. जिसके बाद पूरी घेरा बंदी के बाद इसकी गिरफ़्तारी की गई.इस अपराधी के द्वारा फतेह बाजार में रंगदारी मांगी गई थी. कुछ व्यवसाइयों के द्वारा इसको पैसा की डिलीवरी भी दी गई थी. जिन लोगों के द्वारा इनका पैसा नहीं दिया गया था वे लोग इसके निशाने पर थे. इसकी गिरफ्तारी से एक बहुत बड़ी अपराध की घटना होने से बच गई है. जिन लोगों ने भी इसका बेल कराया है उसे पर भी कानूनी शिकंजा कसा जाएगा.”- योगेंद्र कुमार, SP बेगूसराय

यह भी पढ़े

पवन एक्सप्रेस पर पथराव करने वाला युवक पकड़ाया, मुजफ्फरपुर पुलिस ने भगवानपुर से किया गिरफ्तार

वैशाली में बैंक से 1 करोड़ 19 लाख रुपए लूट मामले का आरोपी गिरफ्तार, बैंक डकैती की कर रहा था साजिश

प्रेम-प्रसंग के चक्कर में महिला सिपाही ने दी जान? पुलिस कर रही पड़ताल

बिहार के शेखपुरा में 2 करोड़ की लूट, गोल्ड और कैश लेकर अपराधी फरार, पिछले साल रॉबरी की कोशिश हुई थी नाकाम

Leave a Reply

error: Content is protected !!