सीमेंट कारोबारी हत्‍याकांड का एक आरोपी गिरफ्तार, गोली चलाने वाला अब भी फरार

सीमेंट कारोबारी हत्‍याकांड का एक आरोपी गिरफ्तार, गोली चलाने वाला अब भी फरार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के पटना सिटी में 6 मई को दिनदहाड़े एक सीमेंट कारोबारी की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि अन्य की तलाश जारी है. पुलिस ने बाइक सवार हत्यारे की पहचान की और 72 घंटे के अंदर आरोपी को पकड़ लिया. बता दें, दुकान पर बैठे सीमेंट कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस अन्य फरार आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है.

पुलिस ने बताया कि बाइक सवार दो बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया था. बाइक पर बैठे युवक को पकड़ लिया है. लेकिन गोली चलाने वाले अभी भी फरार है और उसे पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही है. इस मामले जानकारी देते हुए सदर डीएसपी-2 सत्यकाम ने बताया कि ग्राम सोना गोपालपुर स्थित शिवम इंटरप्राइजेज के मलिक के साले आलोक कुमार पर अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. 06 मई को सुबह 11 बजे के करीब इस वारदात को अंजाम दिया गया था. हत्या के 72 घंटे बाद एक आरोपी गिरफ्तार 72 घंटे के अंदर घटना में शामिल दो अपराधियों में से एक बदमाश उज्जवल उर्फ जस्टिन को गिरफ्तार किया गया है.

जबकि एक अभियुक्त तनु कुमार उर्फ राहुल अब भी फरार है. एसडीपीओ ने बताया की पहले भी मृतक और तनु कुमार के विवाद हुआ था. इस मामले का पुनपुन थाना में FIR दर्ज है तब से तनु कुमार फरार चल रहा था. मृतक और अपराधी तनु कुमार एक ही गांव के रहने वाले हैं.पुरानी रंजिश को लेकर हुई कारोबारी की हत्या मृतक और आरोपी का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है और आपसी रंजिश में इस हत्या की घटना को अंजाम दिया गया. तनु कुमार उर्फ राहुल की तलाश पुलिस कर ही है. हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार अब तक बरामद नहीं हो पाया है.

यह भी पढ़े

समस्तीपुर में बदमाशों ने रिटायर्ड प्रोफेसर के बेटे को सरेआम मारी गोली, दुकानदार भी गंभीर रूप से जख्मी

महाराणा प्रताप देश के लिए सब कुछ न्योछावर कर दिया

आईसीएमआर:अधिकतर लोग खराब खानपान के कारण बीमारी का शिकार होते है

दरौली के तरीवनी में  एनडीए कार्यकर्ता  की हुई बैठक में विजयी लक्ष्‍मी को विजयी बनाने का हुआ अपील

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!