सरस्वती पूजा को लेकर निकाला गया फ्लैग मार्च, शांति व सौहार्द बनाए रखने की अपील
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार)

सारण के मशरक नगर पंचायत और प्रखंड क्षेत्र में सरस्वती पूजा को शांति, सौहार्द और भाईचारे के माहौल में संपन्न कराने को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आया। गुरुवार की शाम सीओ सुमंत कुमार और थानाध्यक्ष रंजीत कुमार पासवान के नेतृत्व में प्रशासन की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया।
यह फ्लैग मार्च मशरक थाना परिसर से शुरू होकर अस्पताल चौंक, डाक-बंगला चौंक, महावीर चौक, स्टेशन रोड से होकर गुजरा। फ्लैग मार्च के दौरान बड़ी की संख्या पुलिस बल के जवान मौजूद रहे, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल बना रहा।फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों में विश्वास पैदा करना तथा असामाजिक तत्वों को यह संदेश देना था कि पूजा के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था या अशांति बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी पैदल मार्च करते हुए लोगों से संवाद करते दिखे और शांतिपूर्वक पूजा मनाने की अपील की। मौके पर सीओ सुमंत कुमार ने कहा कि सरस्वती पूजा आस्था का पर्व है। इसे मिलजुल कर मनाना सभी की जिम्मेदारी है। वहीं थानाध्यक्ष रंजीत कुमार पासवान ने बताया कि संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी रखी जाएगी और लगातार गश्ती की जाएगी।
उन्होने पूजा समिति के सदस्यों को डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध, निर्धारित समय सीमा का पालन तथा आपसी सौहार्द बनाए रखने के निर्देश दिए। साथ ही अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को देने की अपील की गई।

