सुबह-सुबह जिम जा रहे जदयू छात्र नेता को अपराधियों ने मारी गोली, बिहार में कांड

सुबह-सुबह जिम जा रहे जदयू छात्र नेता को अपराधियों ने मारी गोली, बिहार में कांड

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

बिहार में सुबह-सुबह अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। बेगूसराय जिले में अपराधियों ने जदयू (जनता दल यूनाइटेड) के एक छात्र नेता को गोली मार दी है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि लोहिया नगर थाना क्षेत्र के बाघा गुमटी के पास अपराधियों ने जेडीयू के छात्र नेता को गोली मारी है। गोली लगने से छात्र नेता जख्मी हो गए हैं।

 

उन्हें इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि घायल जदयू के घायल छात्र नेता की पहचान सोनू कुमार राय के तौर पर हुई है। रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि सोनू हर रोज की तरह बुधवार की सुबह भी अपने घऱ से जिम जाने के लिए निकले थे। लेकिन यहां घात लगाए अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी है।

इस वारदात के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई। आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह छात्र जदयू नेता सोनू राय को अस्पाल पहुंचाया। फिलहाल सोनू राय की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। इधर इस वारदात की सूचना से पुलिस-प्रशासन के कान भी खड़े हो गए हैं।

 

सोनू राय को मारकर अपराधी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है और हमलावरों की पहचान में जुटी है।
सोनू राय को गोली क्यों मारी गई? अभी इसके बारे में पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है। लोहिया नगर थानेे की पुलिस अलग-अलग एंगल से इस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।

यह भी पढ़े

रसूलपुर तिहरे हत्याकांड के सफल उद्‌भेदन और दोषियों को सजा दिलाने में उल्लेखनीय कार्य हेतु फोरेंसिक विशेषज्ञ सम्मानित”

जमशेदपुर के कांग्रेस नेता सुभाष उपाध्याय को पितृशोक

दारौंदा प्रखण्ड कार्यालय में मतदाता सूची शुद्धिकरण को लेकर BLO की बैठक

श्री निवास रामानुजन टैलेंट सर्च इन मैथमेटिक्स 2025 की प्रतियोगिता परीक्षा में  छात्रों ने मारी बाजी

भाजपा विधायक मिथिलेश तिवारी ने  झझवा पकड़ी  स्थित ट्रामा सेंटर का किया निरीक्षण

बाइक से भारी मात्रा में शराब ले जा रहे  धंधेबाजों को पुलिस ने धर दबोचा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!