25 हज़ार रूपये का इनामी आजीवन कारावास सजायाफ्ता अपराधी निजामुदीन उर्फ नजिबुल मिया उर्फ नजबुल उर्फ निजबुल गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सिवान जिला के हुसैनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दिनांक-14.04.15 को खुशबु मुस्कान आर्केस्ट्रा ग्रुप के संचालक निजामुदीन उर्फ नजिबुल मिया उर्फ नजबुल उर्फ निजबुल द्वारा विकाश कुमार उपाध्याय की हत्या किए जाने की घटना कारित की गयी थी।
हत्या का कारण यह था कि आर्केस्ट्रा ग्रुप की एक महिला कलाकार के साथ मृतक विकाश कुमार उपाध्याय की जान पहचान थी, जिस कारण आर्केस्ट्रा ग्रुप के संचालक निजामुदीन उर्फ नजिबुल मिया उर्फ नजबुल उर्फ निजबुल ने उसी महिला के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया गया। इस संबंध में हुसैनगंज थाना द्वारा कांड-75/15 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था।
अनुसंधान के क्रम में कांड में संलिप्त अभियुक्त निजामुदीन उर्फ नजिबुल मिया उर्फ नजबुल उर्फ निजबुल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था, जिसे माननीय न्यायालय द्वारा आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई।
आजीवन कारावास में दंडित अभियुक्त की माता की मृत्यु हो जाने के कारण, दिनांक-07, 03.2020 को माननीय न्यायालय द्वारा उसे अस्थायी रूप से जमानत पर रिहा किया गया था। जमानत अवधि समाप्त होने के उपरांत अभियुक्त को मंडल कारा में आत्मसमर्पण करना था, परंतु वह आत्मसमर्पण नहीं कर फरार हो गया।
फरार सजायाफ्ता अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक, सिवान के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-01 के नेतृत्व में SIT टीम का गठन किया गया। गठित SIT टीम द्वारा आज दिनांक-27.01.26 को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर 25 हजार का इनामी अपराधी निजामुदीन उर्फ नजिबुल मिया उर्फ नजबुल उर्फ निजबुल, पिता रफिक मिया, साकिन-रूकून्दीपुर, थाना-दरौंदा, जिला सिवान को भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
सिवान पुलिस का अपराधियों के विरूद्ध यह अभियान निरंतर जारी है।
> गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता:-
निजामुदीन उर्फ नजिबुल मिया उर्फ नजबुल उर्फ निजबुल, पिता-रफिक मिया, साकिन-रूकून्दीपुर, थाना-दरौंदा, जिला-सिवान।
यह भी पढ़े
महाराष्ट्र डिप्टी CM अजित पवार का प्लेन क्रैश में निधन
सारण डीएम, एसएसपी ने इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर की समीक्षा बैठक
सीवान सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, खाली कराया गया कैंपस, बम स्क्वायड तैनात
जे आर कॉन्वेंट विद्यायल दोन में 77 गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ आयोजित
दारौंदा में 77वां गणतंत्र दिवस धूम धाम से मना
पंचायत भवन में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस
गाजे-बाजे के साथ माता सरस्वती का भव्य विसर्जन

