जयराम विद्यापीठ कुरुक्षेत्र में होने वाले देश के सुप्रसिद्ध गायक अजय याज्ञनिक के कार्यक्रम के लिए ट्रस्टियों की हुई बैठक

जयराम विद्यापीठ कुरुक्षेत्र में होने वाले देश के सुप्रसिद्ध गायक अजय याज्ञनिक के कार्यक्रम के लिए ट्रस्टियों की हुई बैठक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, कुरूक्षेत्र (हरियाणा):

परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में तैयार की गई कार्यक्रम की रूपरेखा।
सुप्रसिद्ध गायक अजय याज्ञनिक विद्यापीठ में करेंगे सुंदरकांड पाठ की मनमोहक सुचारू पदावली की दिव्य पीयूष धारा प्रवाहित।

ब्रह्मसरोवर के तट पर श्री जयराम विद्यापीठ में देशभर के विभिन्न राज्यों में जयराम संस्थाओं का संचालन कर रहे परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी की अध्यक्षता में विद्यापीठ के ट्रस्टियों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में पूर्व विधायक रमेश गुप्ता, श्री जयराम शिक्षण संस्थान के उपाध्यक्ष एवं सेवानिवृत आयुक्त टी. के. शर्मा, कुलवंत सैनी, श्रवण गुप्ता, के.के. कौशिक, ईश्वर गुप्ता, राजेंद्र सिंघल, खरैती, पवन गर्ग, टेक सिंह, सुरेंद्र गुप्ता, राजेश सिंगला, सतीश गर्ग, अशोक गर्ग, सुशील कंसल, मुनीश मित्तल, चंद्रभान कमौदा, विनोद कुमार, सतबीर कौशिक व रोहित कौशिक इत्यादि मौजूद रहे।

श्री जयराम संस्थाओं के मीडिया प्रभारी राजेश सिंगला ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सनातन संस्कृति के प्रबल सम्पोषक, राष्ट्र एवं राष्ट्रीयता के मुखर उदबोधक, धर्म – अध्यात्म -सेवा -संस्कार तथा नैतिकता के माध्यम से राष्ट्र के सतत संरक्षक, जनसेवा, समाज सेवा एवं मानवता की सेवा के लिए देशभर में जयराम संस्थाओं का संचालन कर रहे परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी का प्रकट दिवस 29 मार्च को उत्साह एवं उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी के प्रकटोत्सव के अवसर पर कुरुक्षेत्र के जयराम विद्यापीठ में यज्ञ एवं भगवान श्री राम भक्त श्री हनुमान का विशेष पूजन होगा।

ब्रह्मचारी श्री हनुमान के अनन्य भक्त है। उनके द्वारा संस्थाओं के सभी सामाजिक, शैक्षणिक एवं धार्मिक कार्यक्रम वीर हनुमान के आह्वान के साथ ही आयोजित होते हैं। सिंगला ने बताया कि ब्रह्मचारी के प्रकटोत्सव पर जयराम विद्यापीठ कुरुक्षेत्र में 29 मार्च को सुप्रसिद्ध गायक अजय याज्ञनिक द्वारा सुंदरकांड पाठ की मनमोहक सुचारुपदावली की दिव्य पीयूषधारा प्रवाहित की जाएगी। विद्यापीठ में हुई बैठक में जहां कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार की गई वहीं जिम्मेवारियां भी निर्धारित की गई। सिंगला ने बताया कि ब्रह्मचारी के प्रकटोत्सव के कार्यक्रमों में देशभर से सेवक एवं यजमान शामिल होंगे। सिंगला ने कहा कि इस कार्यक्रम को लेकर सेवकों, ट्रस्टियों तथा आमजन में उत्साह है।

 

यह भी पढ़े

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन अंर्तगत प्रमंडल स्तरीय परिवार कल्याण कार्यक्रम की समीक्षात्मक बैठक सह पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

बिहार: आरा में ED की रेड, ब्रॉडसन के MD कृष्ण मोहन सिंह और बालू कारोबारी पुंज सिंह के ठिकानाें पर छापेमारी

राशन खरीदने निकले व्‍यापारी को अपराधियों ने मारी गोली; रास्ते में हुआ था किसी से विवाद

आचार संहिता लागू होने के बाद क्‍या-क्‍या बदल जाएगा? किन-किन चीजों पर पाबंदी लग जाएगी?

चोरी की कार में तहखाना बना नेपाल से लेकर आ रहा था गांजा, दो तस्‍कर गिरफ्तार  

नवादा में घुसा जंगली हाथी… ग्रामीणों में दहशत का माहौल कायम

मधुबनी में स्वतंत्रता सेनानी की एक बोगी हुई बेपटरी, कोई हताहत नहीं

Leave a Reply

error: Content is protected !!