ब्रह्माकुमारीज : खुशियां आपके द्वार शिविर में ‘संबंधों में मधुरता’ विषय पर हुई चर्चा 

ब्रह्माकुमारीज : खुशियां आपके द्वार शिविर में ‘संबंधों में मधुरता’ विषय पर हुई चर्चा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, कुरूक्षेत्र (हरियाणा):

रिश्तों को सुंदर बनाने के लिए खुद को बदलने की जिम्मेवारी लें : बी.के ओंकार चन्द।

ब्रह्माकुमारीज़ के विख्यात मोटिवेशनल वक्ता एवं माउंट आबू से पधारे प्रो. बी.के. ओंकार चंद ने कहा कि रिश्तों को सुंदर बनाने के लिए दूसरों को बदलने के लिए न सोचें। जितना हम दूसरों को बदलने की कोशिश करते हैं, उतना रिश्ता और अधिक उलझता जाएगा और वह व्यक्ति हमसे दूर होता जाएगा। वे ब्रह्माकुमारीज संस्थान द्वारा शिव शक्ति मंदिर सेक्टर-7 में आयोजित ‘खुशियां आपके द्वार’ विषयक 3 दिवसीय राजयोग मैडिटेशन शिविर में बोल रहे थे। प्रो. बी.के. ओंकार चंद ने कहा कि हम पहले खुद को बदलने की जिम्मेवारी लें। हम अपनी चेकिंग करें कि ऐसी कौन सी बातें हैं, जिनकी वजह से हमारे नजदीकी लोग, हमारे सबसे प्यारे लोग ही कई बार हमारे दर्द का कारण बन जाते हैं। ये बात पक्की कर ले कि हम दूसरों को राय दे सकते हैं,

समझा सकते हैं, मार्गदर्शन दे सकते हैं, प्रेरित कर सकते हैं, पर वह हमारी बात मानें या ना माने, यह उसकी मर्जी है। हम जबरदस्ती किसी को कंट्रोल नहीं कर सकते। जिस व्यक्ति का अपने बोल, हाथों और मन पर नियंत्रण नहीं है, वह दूसरों को कैसे कंट्रोल कर सकता है। हम सब की आत्मा इस संसार में एक यात्रा पर है, सब के यहां अलग-अलग संस्कार हैं, इसलिए कोई भी यहां पर गलत नहीं है। हमारा रिश्ता तब कमजोर होता है, जब हम सोचते हैं कि मैं सही हूं और सामने वाला गलत है। जो मैं सोचता हूं, बोलता हूं, करता हूं, वही सही है और सभी को वही करना चाहिए। मगर यह संभव नहीं है क्योंकि हर एक की अलग-अलग सोच है, अलग-अलग संस्कार हैं और अलग क्षमता है। ओंकार भाई ने कहा कि लोग सच बोलने के लिए तैयार हैं, पर क्या हम सच सुनने के लिए तैयार हैं। जब कोई हमसे सच बोलता है, तो हम गुस्से से बात करते हैं और झूठ बोलता है, तो खुश हो जाते हैं।

 

इसलिए लोगों ने तुम्हारे साथ झूठ बोलना शुरु कर दिया। रिश्तों को ठीक करने के लिए सामने वाला व्यक्ति जो है, जैसा है, उसे स्वीकार करना चाहिए। हमारे द्वारा कही गई अच्छी से अच्छी बात अथवा राय भी लोगों को सुनने में इसलिए अच्छी नहीं लगती क्योंकि हम राय देने से पहले ही उनके बारे में गलत विचार मन में ले आते हैं कि यह व्यक्ति तो गलत है, बुरा है। उन्होंने कहा कि हम पहले दूसरे की आदतों को सम्मान दें, उन्हें स्वीकार करें और शुभ भावना रखते हुए उन्हें समझाएं, तब वे बदलने के लिए तैयार हो सकते हैं। इससे पहले सेक्टर-7 से नगर पार्षद एवं यूथ कांग्रेस महासचिव अमित गर्ग (शैन्की), प्रो. बी.के. ओंकार चंद और बी.के शकुंतला बहन आदि ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम की शुरूआत की। मंच का संचालन बी के सीमा बहन ने किया।

 

ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र डी.डी. कॉलोनी की इंचार्ज बी.के शकुंतला बहन ने सभी मेहमानों का धन्यवाद किया और बताया कि खुशी एक खजाना है, खुशी को खत्म करने के अनेक बहाने व अनेक कारण हो सकते हैं, लेकिन अपनी खुशी को कायम रखने के लिए सिर्फ एक आप ही जिम्मेदार हैं। खुशी एक खजाना है और एक दवा भी है। समय के अनुसार परिस्थितियां भी बदल जाती हैं। भूतकाल की घटनाएं आपको तनाव नहीं देती हैं। पूरे जीवन में कई घटनाएं होती हैं, लेकिन समय के अनुसार उन्हें हम भूल कर आगे बढ़ते हैं। हम केवल वर्तमान में अच्छे से अच्छा जीवन जीने की साेचें, तो तनाव दूर हो जाएगा और भविष्य सर्वश्रेष्ठ होगा। इस अवसर पर बी के मधु, इंदु शर्मा, रमेश चंद, राधे शाम, नवीन राय, शाम प्रकाश शर्मा सहित भारी संख्या में भाई बहन मौजूद रहे।

यह भी पढ़े

जयराम विद्यापीठ कुरुक्षेत्र में होने वाले देश के सुप्रसिद्ध गायक अजय याज्ञनिक के कार्यक्रम के लिए ट्रस्टियों की हुई बैठक

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन अंर्तगत प्रमंडल स्तरीय परिवार कल्याण कार्यक्रम की समीक्षात्मक बैठक सह पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

बिहार: आरा में ED की रेड, ब्रॉडसन के MD कृष्ण मोहन सिंह और बालू कारोबारी पुंज सिंह के ठिकानाें पर छापेमारी

राशन खरीदने निकले व्‍यापारी को अपराधियों ने मारी गोली; रास्ते में हुआ था किसी से विवाद

आचार संहिता लागू होने के बाद क्‍या-क्‍या बदल जाएगा? किन-किन चीजों पर पाबंदी लग जाएगी?

चोरी की कार में तहखाना बना नेपाल से लेकर आ रहा था गांजा, दो तस्‍कर गिरफ्तार  

नवादा में घुसा जंगली हाथी… ग्रामीणों में दहशत का माहौल कायम

मधुबनी में स्वतंत्रता सेनानी की एक बोगी हुई बेपटरी, कोई हताहत नहीं

Leave a Reply

error: Content is protected !!