जवाहर नवोदय विद्यालय, सिवान परिसर में भूकंप आपदा से निपटने हेतु मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

इस मॉक ड्रिल का संचालन एनडीआरएफ की 9वीं बटालियन द्वारा किया गया।
मॉक ड्रिल का उद्देश्य भूकंप जैसी आपदा की स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया, सुरक्षित निकासी, खोज एवं बचाव कार्य तथा विभिन्न विभागों के बीच समन्वय को परखना एवं सुदृढ़ करना था। अभ्यास के दौरान विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं विद्यालय कर्मियों को भूकंप के समय अपनाई जाने वाली सावधानियों तथा सुरक्षित व्यवहार के बारे में जानकारी दी गई।
एनडीआरएफ के जवानों द्वारा राहत एवं बचाव कार्यों का व्यावहारिक प्रदर्शन किया गया, जिसमें घायलों को सुरक्षित निकालना, प्राथमिक उपचार एवं आपातकालीन प्रतिक्रिया की प्रक्रिया शामिल थी। मॉक ड्रिल के दौरान सभी गतिविधियाँ सुव्यवस्थित एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुईं।
इस अभ्यास से विद्यालय प्रशासन, छात्र-छात्राओं एवं संबंधित विभागों की आपदा प्रबंधन क्षमता को मजबूती मिली।
कार्यक्रम के अंत में एनडीआरएफ द्वारा उपयोगी सुझाव दिए गए तथा भविष्य में ऐसी आपदाओं से निपटने के लिए सतर्क रहने का संदेश दिया गया।

