नक्सलियों के नाम पर वसूली करने वाला गिरफ्तार

नक्सलियों के नाम पर वसूली करने वाला गिरफ्तार

ईंट भट्ठा मालिकों से पैसे लेने पहुंचा था आरोपी

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

अलग-अलग नंबर से फोन कर देता था धमकी

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

औरंगाबाद के ओबरा थाना की पुलिस ने नक्सलियों के नाम पर ईंट भट्ठा संचालकों से लेवी मांगने वाले एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया अपराधी उदल यादव पूर्व साकेत मूल रूप से गया जिले के टेकारी थाना क्षेत्र अंतर्गत दीवान बिगहा गांव का रहने वाला है।

 

फिलहाल वह औरंगाबाद जिले के उपहरा थाना अंतर्गत भालूआर गांव में रह रहा था। उसके विरुद्ध ओबरा थाना में कांड संख्या 89/21 दर्ज है, जो रंगदारी मांगने से संबंधित है।मामले को लेकर ओबरा थाना क्षेत्र के श्री गौरैया गांव निवासी ईंट भट्ठा संचालक सिकंदर सिंह ने थाना में लिखित आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराया था,जिसमें उसने कुछ लोगों के द्वारा उसके मोबाइल नंबर पर फोन रंगदारी मांगने का आरोप लगाया था।

 

पीड़ित ने पुलिस को बताया था कि देवकली गांव के समीप वीआईपी मार्का ईंट भट्ठा संचालित करता है। अपराधियों के द्वारा अलग-अलग नंबर से फोन कर उसे धमकी दी जा रही थी तथा रंगदारी की मांग की जा रही थी। उसने पुलिस को चार अलग-अलग मोबाइल नंबर से अन्य ईंट भट्ठा संचालकों से भी रंगदारी की मांग की गई है,रंगदारी न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई थी।

पुलिस लगातार गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी थी,उसने मामले में वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान शुरू किया तो उक्त अपराधी की घटना में संलिप्तता सामने आई थी। इसके बाद से वह फरार चल रहा था। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयासरत थी।गुप्त सूचना मिला कि वह उपहरा थाना के भलुआर गांव में चेक कर रहा है। सूचना के आधार पर ओबरा थाना की पुलिस वहां पहुंची तथा स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में आवश्यक कार्रवाई के बाद उसे रिमांड के लिए कोर्ट भेज दिया गया है।

 

इस संबंध में जानकारी देते हुए दाउदनगर एसडीपीओ कुमार ऋषि राज ने बताया कि पकड़े गए अपराधी के विरुद्ध उपहरा थाना में 17 सीएल एक्ट के तहत तथा अरवल के करपी थाना में आपराधिक मामला दर्ज है। छापेमारी दल में ओबरा थानाध्यक्ष नीतीश कुमार, उपहरा थानाध्यक्ष मनेश कुमार, ओबरा थाना में पदस्थापित एसआई अशोक महतो समेत सशस्त्र बल के जवान मौजूद रहे।

यह भी पढ़े

बिहार समेत दस राज्यों में बरसेंगे बादल,क्यों?

सारण की खबरें :  वाहन चेकिंग के दौरान देशी कट्टा  जिन्दा कारतुस के साथ दो गिरफ्तार

डीआईजी ने नगर थाना का निरीक्षण कर फरार वारंटी की गिरफ्तार का दिया निर्देश

गोलीबारी मामले में पुलिस ने 18 लोगों को किया गिरफ्तार

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!