श्रीमती शैली वाला देवी मेमोरियल ट्रस्ट के तहत दो दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होगा

श्रीमती शैली वाला देवी मेमोरियल ट्रस्ट के तहत दो दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होगा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

दो दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 2 दिसंबर और 3 दिसंबर को किया जायेगा।

श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):

 


श्रीमती शैली वाला देवी मेमोरियल ट्रस्ट की अध्यक्ष डा. अर्चना सिंह ने बताया कि आज हमारा देश और समाज उन्नति के रास्ते पर कदम बढ़ा रहा है। हम चांद पर पहुंच गए। हमने बहुत सारी नई तकनीकियों का आविष्कार कर लिया। उसके बावजूद इतनी अच्छी और उच्च शिक्षा महिलाओं को देने के बाद भी हमारे समाज में कहीं ना कहीं बालिकाएं , महिलाएं प्रताड़ित हो रही है,शोषण का शिकार हो रही है। आए दिन अमानवीय कृत घटनाओं का शिकार हो रही हैं।

बच्चियां कहीं किसी पत्थर से कुचली जा रही है , किसी के चाकू की नोक से लहू लहुआन हो रही है। ऐसी घटनाओं को देखकर मन विचलित सा हो जाता है। हमारा संगठन श्रीमती शैल वाला देवी मेमोरियल ट्रस्ट ने आज इन्हीं सब घटनाओं को देखकर एक ठोस कदम उठाने का प्रयास किया है। आज के समय में महिलाओं को स्ट्रांग होना चाहिए।

बालिकाओं को अपनी रक्षा स्वयं करने की कला में प्रवीण होना चाहिए। पढ़ाई के साथ-साथ कुछ ऐसी तकनीकियों की जानकारी होना जिससे कि वह कहीं भी किसी तरह की घटना का शिकार ना हो, बहुत आवश्यक है। इन्हीं सब बातों को मद्देनजर दो दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया है, जो 2 दिसंबर और 3 दिसंबर को दोपहर 1:00 बजे से 4:00 बजे तक होना तय हुआ है । मैं सभी माता-पिता से अनुरोध करती हूं कि अपनी बालिकाओं को, बच्चियों को जो भी सीखना चाहे प्रशिक्षण शिविर में अवश्य भेजें । यह पूरी तरह से निशुल्क होगा। और इसमें सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण एक निपुण प्रशिक्षक द्वारा दी जाएगी।

यह भी पढ़े

अनियंत्रित वाहन ने दो दुकान को किया क्षतिग्रस्त, पेड़ से टकराया वाहन

बड़हरिया बाजार से दो दिनों में बाईक चोरों ने चुरायी दो बाईक, दहशत

 प्रेम प्रसंग में युवक ने खाया जहरीला पदार्थ,   छपरा रेफर

 लड़की को पिस्टल लहराते रील बनाना पड़ा भारी, घर से उठा ले गई पुलिस

रघुनाथपुर में 318 लीटर शराब के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार

 दारौंदा के बगौरा एवं रसूलपुर पंचायत में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित

सीवान में प्रभारी मंत्री ने शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का किया उदघाटन

सड़क दुर्घटना में एक 26 वर्षीय युवक हुआ घायल ,पटना रेफर

डी एम के आदेश पर बीडीओ ने प्रखंड प्रमुख के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी

विद्युत विभाग में कार्यरत मानव बल ने शोषण के खिलाफ सांसद विधायक को सौंपा ज्ञापन

मशरक की खबरें :  पिकअप में नारियल के बीच रखे 60 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद

Leave a Reply

error: Content is protected !!