देर रात घर में घुसकर सो रही महिला की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
कटिहार के बिसनपुर पंचायत के गुंजरा गांव वार्ड एक निवासी सुशील कुमार मंडल की पत्नी सरिता देवी की अपराधियों ने गला रेत कर हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सोमवार को एसपी वैभव शर्मा ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की. परिजनों ने पंचायत समिति सदस्य सहित आधा दर्जन पर हत्या का आरोप लगाया है.
जानकारी के अनुसार बिसनपुर पंचायत के गुंजरा गांव निवासी सुशील मंडल का विवाह पंचायत के ही डहरा गांव में हुआ था. बच्चों के भरण-पोषण के लिए सुशील मंडल बेंगलुरु मजदूरी करने चला गया. पुत्री पूनम व सरिता देवी रविवार को रामनवमी की पूजा के बाद रात में खाना खाकर सो गयी.गला रेतकर अपराधियों ने की थी हत्या कमरे के बाहर पलंग पर मां सरिता देवी सोई थी. सुबह गेहूं काटने जाना था, तो गांव की महिला उसे खेत चलने को लेने के लिए घर पहुंची.
आवाज दी, तो नहीं उठी. अंदर जाकर उसे उठाने का प्रयास किया. देखने पर सरिता देवी खून से लथपथ थी और उसका गला रेता हुआ था. नाक व चेहरे व शरीर पर चाकू आदि से जख्म के कई निशान थे. परिजनों ने पंचायत समिति संजय मंडल को मुख्य रूप से हत्या का दोषी ठहराया है. मृतका की मां बेटों ने बताया कि समिति सदस्य संजय मंडल, वकील मंडल, सुबोध मंडल आदि मारपीट कर जान से मारने की धमकी देता था. उसी ने बेटी की हत्या की है.
पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार बरारी थाना में मृतका के बड़े पुत्र मनीष कुमार के फर्द बयान पर आधा दर्जन को नामित कर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. घटनास्थल पर सदर एसडीपीओ टू धर्मेन्द्र कुमार, कोढ़ा इंस्पेक्टर उमेश कुमार, बरारी थानाध्यक्ष फुलेन्द्र कुमार, सेमापुर ओपी अध्यक्ष हरि प्रसाद यादव, एसआई ज्योति कुमारी, छोटू कुमार, अभिषेक सिंह, विजय कुमार, यमुना प्रसाद दलबल मौजूद रहे. विधायक विजय सिंह ने मृतका के परिजनों से मिलकर कार्रवाई का भरोसा दिलाया. एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है. दोषी को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा.
यह भी पढ़े
राजीव गांधी फाउंडेशन में चीनी अधिकारियों से क्यों लिए पैसे- अनुराग ठाकुर
भारत-चीन रिश्तों के 75 वर्ष,सहयोग की है उम्मीद
सारण के इसुआपुर में डेटोनेटर कनेक्ट करने के दौरान हुआ ब्लास्ट, मजदूर घायल
रामजन्मोत्सव पर बगौरा में निकली अद्भुत शोभायात्रा।
नवरात्र समापन पर जयराम विद्यापीठ में अनुष्ठान यज्ञ में दी गई आहुतियां
भगवान राम सत्यम् शिवम् सुन्दरम् के त्रिवेणी हैं : समर्थगुरु सिद्धार्थ औलिया