अमनौर के युवक की गुजरात में करंट लगने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

सारण जिला के अमनौर थाना क्षेत्र के अमनौर कल्याण पंचायत स्थित नरसिंह भान पुर गांव के स्व मोहन रावत के पुत्र रूपेश कुमार (40 वर्ष) की गुजरात के गांधी धाम शिरियम पावर लिमिटेड स्टील प्लांट में कार्य करते समय बिजली के करंट लगने से मौत हो गई।
घटना शुक्रवार की सुबह का है। यह खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया है।परिजनों के रुन्दन कुण्डन से छठ व्रत के लेकर खुशी का माहौल पल भर में गम में बदल गया।रूपेश कुमार अगस्त महीने में ही घर से गुजरात गए थे और अपने परिवार के लिए कमाने गए थे।चार भाई में दूसरे नम्बर के थे।कंपनी में सीनियर फिटर के रूप में कार्यरत थे। उनके दो बच्चे सचिन (14 वर्ष) और आर्यन्स (4 वर्ष) हैं। उनकी माँ उर्मिला देवी और पत्नी आशा देवी का रो-रो कर बुरा हाल है।

उर्मिला देवी बिलाप करते हुए कह रही हैं, “पहले इनके पिता चले गए, बेटा ही एक सहारा था, वह भी आँख से ओझल गया।” वह छठ व्रती थीं और कह रही थीं, “कवन गलती भइले ये छठी मइया, बबुआ के अखिया से ओझल कर दिहले।”युवक घटना के घंटों पूर्व घर फोन कर सभी परिजनों से बात की थी और जनवरी में गांव में होने वाले यज्ञ में आने की बात कही थी।
गांव समाज के लोग कह रहे थे।बिहार में फैक्ट्री होता तो लड़ाका गुजरात कमाने काहे जाता।सबलोग केवल वोट के लिए आते है।जितने के बाद कोई बेरोजगार लड़को के बारे में नही सोचते।आज लोग पेट के लिए दर दर भटकने को मजबूर है।युवक का शव रविवार तक घर पहुँच सकता है।
यह भी पढ़े
पुलिस प्रेक्षक ने सारण, सिवान और गोपालगंज की सीमा पर चेक पोस्ट का किया निरीक्षण
मशरक में मतदाता पर्ची का वितरण हुआ शुरू
छठ पूजा में मिट्टी की चूल्हा बनाने के लिए मिट्टी लाने गई महिलाएं मिट्टी मे दबकर हुई घायल, एक की मौत
नवादा में 5 साइबर अपराधी गिरफ्तार! फोन कॉल से ठगी का खेल, ओटीपी लेकर करते थे व्हाट्सएप हैकिंग


