यूपीएस की तैयारी कर रहे आईआईटीअन युवक की हुई आकस्मिक मौत

यूपीएस की तैयारी कर रहे आईआईटीअन युवक की हुई आकस्मिक मौत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

गांव में पसरा सनाटा।पत्नी गोपालगंज के प्रशिक्षु एसडीएम है

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा,अमनौर, सारण (बिहार):

सारण जिले के अमनौर  थाना क्षेत्र के धर्मपुरजाफर पंचायत स्थित बगही गांव के सेवानिवृत्त दरोगा हरिहर राम के पुत्र आई आई टी अन गणेश राम की आकस्मिक मृत्यु हो गई।इनके मृत्यु से गांव में कोहराम सा मंच गया,परिजनों के रुंडन कुंदन से गांव सनाटा पसरा हुआ है,मृतक कानपुर से आई आई टी करके यूपीएस की तैयारी कर रहा था,जहा ये मेंस में छट गए थे।पढ़ाई के दौरान इनको एक पटना के कंकर बाग के एक लड़की से प्रेम हो गया।ये बीपीएससी परीक्षा में अपने प्रेमिका के साथ सफलता तो प्राप्त किया पर भैभा में छट गए  और इनकी प्रेमिका सफल हो गई।

,दोनों इसी वर्ष पाँच फरवरी को लव मैरेज शादी किये थे।इनकी पत्नी गोपालगंज जिला में प्रशिक्षु एसडीएम के पद पर पदस्थापित है।,जिनका नाम नेहा गुप्ता है।युवक कई दिनों से बीमार था,पटना उपच्चार के दौरान इनकी मौत हो गई।जैसे ही इनका शव गांव में आया देखने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी।

पत्नी प्रशिक्षु एसडीएम नेहा गुप्ता पति के मौत से काफी आहत थी।माता पिता भाई का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ था।ये चार भाई में छोटा थे, बड़ा भाई सूर्यदेव बिहारी जो पटना में एस्पेसल ब्रंच में सब इंस्पेक्टर है।इन्हने दुःख ब्यक्त करते हुए कहा कि घर के चिराग ही भुझ गया,गांव वालों ने कहा कि गणेश गांव के एक पहचान थे,ये काफी विद्वान और सुलझे हुए लड़का था।

इनके मौत से गांव में मातम छाया है।जिला राजद अध्यक्ष सुनील राय ने इनके मृत्यु से परिजनों को सांत्वना दिया,और दुःख ब्यक्त किया,।

यह भी पढ़े

पंचदेवरी के युवक की दिल्ली के एक कंपनी में करंट लगने से गई जान

सीवान की मेधा शक्ति ने राष्ट्रीय चेतना का जगाया था अलख

जदयू का केवल एक मालिक नीतीश कुमार–ललन सिंह.

जेनरल स्टोर का ताला तोड़कर चोरों ने चुराया लाखों रुपये का सामान

अनियंत्रित कार की ठोकर से 12 वर्षीय बालक की घटना स्थल पर हो गई मौत 

Leave a Reply

error: Content is protected !!