पटना जंक्शन पर टीटीई को चाकू मारने वाला आरोपी गिरफ्तार, आरपीएफ ने दबोचा

पटना जंक्शन पर टीटीई को चाकू मारने वाला आरोपी गिरफ्तार, आरपीएफ ने दबोचा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):

बिहार के पटना जंक्शन पर चाकूबाजी मामले में आरपीएफ ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. शुक्रवार को पटना जंक्शन पर टीटीई को टिकट चेकिंग के दौरान चाकू से घायल कर दिया गया था. इस मामले में पुलिस शिकायत दर्ज कर कार्रवाई कर रही थी. जंक्शन पर सीसीटीवी के आधार पर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

ट्रेन में इयर फोन बेचता हैः आरोपी इस कार्रवाई की जानकारी पटना रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने दी. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान दीपक कुमार झा(21) खुसरूपुर जिला पटना निवासी के रूप में हुई है.

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह ट्रेन में मोबाइल का एसेसरीज बेचने का काम करता है. पुलिस पूछताछ के बाद जेल भेजने की तैयारी कर रही है.चाकूबाजी की घटना के बाद पुलिस के द्वारा तहकीकात कर महज 4 घंटे में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की गई. आरोपी दीपक कुमार वेंडर का काम करता है. ट्रेन में घूम-घूमकर मोबाइल का इयर फोन बेचता है. अमृतेंदु शेखर ठाकुर, रेल एसपी

टिकट मांगने पर विवादः शुक्रवार को टीटीई देवेश कुमार सिंह के द्वारा टिकट चेक किया जा रहा था. बख्तियारपुर से पटना आ रही कोसी एक्सप्रेस में चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान दीपक कुमार से भी टिकट की मांग की गई. इसके बाद ट्रेन पटना पहुंची और प्लेटफार्म नंबर दो पर देवेश कुमार के द्वारा टिकट बनाने के लिए बोला गया. इसके बाद दोनों के बीच कहासुनी हो गई. इसी दौरान दीपक कुमार ने चाकू से हमला कर दिया.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहतानः इसकी लिखित शिकायत पटना के जीआरपी थाने में करायी गयी थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाली. फुटेज के आधार पर आरोपी दीपक कुमार की पहचान की गई. आरोपी को गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया. जख्मी देवेश कुमार सिंह का इलाज पटना स्थित रेलवे अस्पताल में चल रहा है.

यह भी पढ़े

बिहार के मुजफ्फरपुर में बीजेपी नेता के बेटे को मारी गोली, हमलावर पुलिस कस्टडी से फरार

रोहड़ा में कलशयात्रा के साथ चल रहा है शिवशक्ति प्राणप्रतिष्ठा महायज्ञ

बीएसबी अम्बेडकर इंटर कॉलेज, भलुआं में बीडीओ ने की मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत

वाराणसी मंडल के रेलवे स्‍टेशनों पर QR कोड स्कैन के माध्यम से यात्री कर सकेंगे किराये का भुगतान

 सिधवलिया की खबरें :अज्ञात चोरो ने सामान और नगदी सहित डेढ़ लाख रुपए के सम्पति की चोरी कर ली

बालघर में पुष्प वर्षा कर मनाया आशीर्वाद समारोह 

Leave a Reply

error: Content is protected !!