हिट एप में इस जिले की उपलब्धि बेहतर, सूबे में चौथे स्थान प्राप्‍त किया

हिट एप में इस जिले की उपलब्धि बेहतर, सूबे में चौथे स्थान प्राप्‍त किया

श्रीनारद मीडिया,रोहित मिश्रा,स्टेट डेस्क

होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों का डेटा अपलोड करने एवं उनके स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग के लिए राज्य सरकार द्वारा सभी जिलों के लिए कोरोना हिट एप लांच किया गया था। हिट एप में होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित मरीजों को टैग करने में जिले का स्थान राज्य में चौथा है। सौ प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने वाले चार जिलों में कटिहार भी शामिल है।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

हिट एप के नोडल पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अनिकेत कुमार ने बताया कि जिले में 223 कोरोना मरीज वर्तमान में होम आसोलेशन में हैं। सोमवार तक 222 संक्रमित मरीजों को एएनएम, आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा हिट एप से टैग किया गया था। मंगलवार को शेष बचे दो अन्य संक्रमितों को एप पर टैग कर लिया गया है। हिट एप पर टैग होने वाले कोरोना मरीजों के स्वास्थ्य पर नजर रखी जाएगी। स्वास्थ्यकर्मी शारीरिक तापमान, ऑक्सीजन लेवल की जांच करेंगे। दवा की आवश्ण्कता होने पर संक्रमित मरीजों को दवा भी मुहैया कराई जाएगी।

वैक्सीनेशन कार्य का जायजा

अमदाबाद प्रखंड अंतर्गत चल रहे वैक्सीनेशन कार्य का अनुमंडल पदाधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने जायजा लिया। उन्होंने संबंधित कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया। अनुमंडल पदाधिकारी ने मध्य विद्यालय राधे माधे एवं प्राथमिक विद्यालय झोला में पहुंचकर वैक्सीनेशन कार्य का जायजा लिया। अनुमंडलाधिकारी ने बताया कि वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचकर लोगों से अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीनेशन कराने की अपील की गई। बताया कि टीका पूरी तरह सुरक्षित है लोग आगे बढ़कर टीका ले रहे हैं। टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों के अतिरिक्त प्रखंड कर्मी, शिक्षक, जीविका दीदी आदि को भी निर्देशित किया गया कि जहां भी टीकाकरण का कार्य होना है। उससे एक दिन पूर्व संबंधित लोग जन जागरूकता अभियान चलाएंगे। इसके लिए ध्वनि विस्तारक यंत्र के साथ ही घर-घर जाकर भी लोगों से संपर्क करना है एवं टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करना है। ताकि लोग आगे बढ़कर टीका लगाएं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!