विद्यालय के वार्षिकोत्सव में गिनायी गयीं उपलब्धियां

विद्यालय के वार्षिकोत्सव में गिनायी गयीं उपलब्धियां
* भविष्य की योजनाओं पर दिया गया जोर

आरसीएच पब्लिक स्कूल का आठवां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):


सीवान जिले के  बड़हरिया प्रखंड के तीनभेड़िया कला स्थित आरसीएच पब्लिक स्कूल का आठवां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के चेयरमैन डॉ. रामाजी चौधरी, डॉ. शरद चौधरी, निदेशक विशाल चौधरी, डॉ संगीता चौधरी, डॉ अलका सोनी चौधरी, प्राचार्य अनिमेष साहा,डॉ मधुरेश कुमार, पूर्व मुखिया सुनील चौधरी आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।आरसीएच पब्लिक स्कूल के बच्चों ने वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को रोचक बना दिया।

समारोह को संबोधित करते हुए चैयरमैन डॉ. रामाजी चौधरी ने विद्यालय को जिले में अलग पहचान दिलाने का संकल्प दुहराते हुए विद्यालय की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि आरसीएच पब्लिक स्कूल सिर्फ प्रखंड ही नहीं, बल्कि पूरे जिले में अपनी एक अलग पहचान बनाएगा। उन्होंने बताया कि विद्यालय में कक्षा एक से 12 वीं तक की पढ़ाई होती है।इसके अलावा यहां जीएनएम पाठ्यक्रम उपलब्ध है।

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

वहीं जल्द ही बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई भी शुरू की जाएगी।साथ ही,फॉर्मेसी, पारा मेडिकल आदि कोर्स की पढ़ाई शुरु होगी।भविष्य में इसे यूनिवर्सिटी में तब्दील की जायेगी, ताकि क्षेत्र के बच्चों को अपना भविष्य संवारने के लिए बाहर जाने की जरुरत न पड़े। स्कूल के डायरेक्टर डॉ विशाल चौधरी ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की कला और संस्कृति में रुचि को बढ़ावा देना है। छात्रों की सराहना करते हुए डॉ विशाल चौधरी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों की रचनात्मकता और आत्मविश्वास में वृद्धि होती है।

 

जबकि नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ शरद चौधरी ने कहा कि भविष्य में इसे एजुकेशनल हब बनाने की योजना है,इस दिशा में पहल चल रही है। प्राचार्य अनिमेष साहा ने कहा कि यह महज वार्षिकोत्सव नहीं है,बल्कि पूरे वर्ष की शैक्षणिक गतिविधियों और उपलब्धियों के मूल्यांकन का माध्यम है। साथ ही,अगले सत्र की योजनाओं की रणनीति बनाने का अवसर है।इस मौके पर डॉ मधुरेश कुमार, डॉ अलका सोनी चौधरी, पूर्व मुखिया डॉ वीरेंद्र यादव,पूर्व मुखिया सुनील चंद्रवंशी, बीजेपी नेता अनुरंजन मिश्र, पूर्व मुखिया सीताराम मांझी,रुपेश कुमार आदि ने भी अपने-अपने प्रकट किये।

 

मौके पर अभिभावक अभिषेक कुमार, बेबी नासरीन, शफी अहमद रजी,मनु कुमार, संजीव कुमार राम आदि मौजूद थे। साथ ही, विद्यालय परिवार के शिक्षक संजीत कुमार, दिनेश श्रीवास्तव, शबाना खातून, लवली कश्यप, प्रभाकर मिश्र,रंजू कुमारी, निर्मला देवी, रुबी दीक्षित, श्रेया कुमारी, सविता देवी,विशाल कुमार आदि मौजूद थे। वहीं सामुधी,स्वर्णिका,आयात,रोशनी, सन्नी, जैया, अन्यया,फातिमा,मनी, रेयान,रिशु राज, साहिल, आयुष आदिने बेहतर प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया।

यह भी पढ़े

होली  15 मार्च को मनाई जाएगी, इसमें कोई कन्फ्यूजन नहीं।

मॉरीशस पहुंच कर भोजपुरी के रंग में रंगे PM मोदी

सिधवलिया की खबरें :  फरार चल रहे चार आरोपी गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!