भारत बंद के आह्वान को लेकर प्रखंड क्षेत्र में प्रशाशन अलर्ट, मलमलिया में दिनभर जमे रहे अधिकारी

भारत बंद के आह्वान को लेकर प्रखंड क्षेत्र में प्रशाशन अलर्ट, मलमलिया में दिनभर जमे रहे अधिकारी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद   मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट,  सीवान  (बिहार):


छात्र संगठन के भारत बंद के आह्वान को लेकर सोमवार को प्रशासन अलर्ट रहा। प्रखंड के मलमलिया चौक के पास मलमलिया-मशरख रोड के किनारे प्रशासन और पुलिस तैनात रही। भारत बंद के आह्वान को लेकर प्रखंड के आठ स्थानों पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बलों की तैनाती की गई थी। एस डी ओ संजय कुमार , एस डी पी ओ पोलस्त कुमार , बीडीओ डॉ. कुंदन व सीओ रणधीर कुमार , थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने भी मलमलिया चौक का जायजा लिया ।

बी डी ओ , सी ओ तथपथनाध्यक्ष पूरे क्षेत्र में गश्ती करते रहे। प्रखंड क्षेत्र के साथ जगहों क्रमशः कृषि विज्ञान केन्द्र के पास प्रखंड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अमित कुमार व कृषि समन्वयक प्रमोद कुमार, मलमलिया चौक पर प्रखंड कृषि समन्वयक सोनू कुमार, बहादुरपुर में कृषि समन्वयक विनोद रंजन, साघर सुल्तानपुर में कृषि समन्वयक प्रभु कुमार राम, भगवानपुर अंसारी मोहल्ला में कृषि समन्वयक ब्रह्मा बैठा, बड़कागांव में कृषि समन्वयक राकेश कुमार को मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया है।

इनके साथ पुलिस बलों के जवान भी तैनात थे। मलमलिया चौक सहित पूरे प्रखंड क्षेत्र में सामान्य रूप से दुकानें खुली रहीं। सड़कों पर वाहनों की आवागमन जारी रही।

यह  भी  पढ़े

करोड़पति ज्वैलर ने एक झटके में दान कर दी 11 करोड़ की संपत्ति.

 सिधवलिया  की खबरें – भारत बंद के दौरान सिधवलिया रेलवे स्टेशन पर वीरानगी छाई रही

‘योगा फ़ॉर हिम्युनिटी’ की थीम के साथ आज मनाया जायेगा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस:

रघुनाथपुर में करीब दो सौ वर्ष पुराने शिवमन्दिर का हो रहा है जीर्णोद्धार, गर्भगृह था संकीर्ण

Leave a Reply

error: Content is protected !!