आरा के बाद अब मुजफ्फरपुर में बड़ा कांड, फाइनेंस कंपनी के दफ्तर से 38 लाख लूट ले गए लुटेरे
श्रीनारद मीडिया, स्टेअ डेस्क:
बिहार के मुजफ्फरपुर में बेखौफ अपराधियों ने एक निजी फाइनेन्स बैंक को निशाना बनाते हुए 38 लाख रूपए लूट की घटना को अंजाम दिया. घटना अहियापुर थाना क्षेत्र के शहबाजपुर की है. बुधवार की रात करीब 12 से 1 के बीच दो की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों ने भारत फाइनेन्स कर्मियों को बंधक बनाकर 38 लाख रूपए लूट लिए, वहीं घटना की सूचना पर सुबह पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि करीब 12 बजे रात के बाद दो की संख्या में अपराधी पहुंचे. एक के पास चाकू और एक के पास कट्टा था. दोनों ने फाइनेन्स ऑफिस के अंदर जाकर अंदर काम कर रहे 6 कर्मियों को बंधक बनाया और लॉकर में रखें 38 लाख रूपए लूट लिए. सुबह में इस घटना की जानकारी स्थानीय थाना को दी गई, जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची. जिले के एसएसपी राकेश कुमार,
सिटी ASP अवधेश सरोज दीक्षित भी मौके पर पहुंचे, पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है.हालांकि इस लूट की घटना को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. दरअसल पुलिस जांच में जुटी है, लेकिन ये सवाल उठ रहा है कि इतनी रात तक ऑफिस में क्या काम चल रहा था.
पैसा रोज बैंक में जमा कर देना होता था तो इतनी रकम ऑफिस में क्यों रखी गी. वहीं एक साथ 4 दरवाजे कैसे खोले गए, वहीं दो दिन पहले तक CCTV चल रहा था, अचानक CCTV काम करना बंद कैसे हो गया. ऐसे में पुलिस तमाम बिन्दुओ पर जांच कर रही है, और फिलहाल घटना के वक्त मौजूद सभी फाइनेन्सकर्मी को डिटेन कर पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़े
12 घंटे के अंदर अपहृत चालक पूर्णिया से बरामद, पुलिस ने ऐसे पाई सफलता
पुलिस दबिश के कारण अपहरणकर्ताओं ने दवा व्यवसायी को किया मुक्त
समाजसेवी आशीष सिंह सिसोदिया ने 65 बुजुर्गो को वितरित किया कंबल
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीएपी खाद की कलाबाजारी को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक में जमकर हुआ हंगामा
भारतीय राज्य के वर्तमान नौकरशाही की क्या चुनौतियां है?
भारत में यौन शिक्षा की क्या स्थिति है?
भवन निर्माण विभाग के कर्मचारी को अपराधियों ने किया गोलियों से छलनी, पत्नी सहित चार पर मामला दर्ज
सिधवलिया की खबरें : शिकायत सह परिवाद पत्र निष्पादन को लेकर शिविर का आयोजन