क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक में जमकर हुआ हंगामा

क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक में जमकर हुआ हंगामा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, सिरौलीगौसपुर बाराबंकी(यूपी):

क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक के दौरान चालू वित्तीय वर्ष के अंतर्गत क्षेत्र पंचायत निधि से कराए गए कार्यों एवं अवशेष धन का सदस्यों द्वारा ब्योरा मांगने पर संबंधित बाबू फाइल लेकर गायब हो गया। जिसके चलते सदस्यों ने जमकर हंगामा काटा है।

ब्लाक सभागार में ब्लाक प्रमुख रेनू वर्मा की अध्यक्षता एवं खंड विकास अधिकारी की मौजूदगी में आयोजित क्षेत्र पंचायत एवं ग्राम प्रधानों की बैठक हंगामेदार रही । यही नहीं अधिकतर विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी इस महत्वपूर्ण बैठक में नदारद रहे।
बैठक में ज्वलंत मुद्दों एवं आवाश्यक विषयों पर बिना चर्चा कराये ही बैठक को समाप्त कर दिया गया। विद्युत स्वास्थ्य पशुपालन बाल विकास वन विभाग ग्राम पंचायत से सम्बंधित सहायक विकास अधिकारी पंचायत ग्राम सचिवों द्वारा आधी अधूरी चर्चा की गई। सदस्यों द्वारा मांगी गई जानकारी का जवाब कोई भी अधिकारी नहीं दे सका ।

रसूलपुर के क्षेत्र पंचायत सदस्य रामसागर कनौजिया ने आरोप लगाया कि क्षेत्र पंचायत सदस्यों के क्षेत्र में कराये जाने वाले विकास कार्यों में सम्बंधित क्षेत्र पंचायत सदस्यों को विश्वास में नहीं लिया जाता । और बिना उनकी जानकारी के कार्य कराया जाता है। बैठक में महिला सदस्यों की अनुपस्थिति को लेकर दर्जनों लोगों ने नाराजगी जताई। वहीं गांवों में खराब सफाई व्यवस्था पर सवाल उठाए गये। जिला पंचायत सदस्य मो0 अहमद शंहशाह द्वारा क्षेत्र पंचायत एवं ग्राम पंचायतों में करवाये गये विकास कार्यो के भुगतान न होने का मुद्दा उठाया।

जिला पंचायत सदस्य विजय कुमार यादव द्वारा वेंडर के रजिस्ट्रेशन के सम्बंध जानकारी मांगी अधिकतर सदस्यों ने आय एवं ब्यय का ब्यौरा मांगा। इसके बारे में खंड विकास अधिकारी ने पुष्कर बाबू से फाइल लाने को कहा । आधे घंटे तक इंतजार किया गया किंतु संबंधित बाबू फाइल लेकर नहीं आए। जब उनका पता लगाया गया तो पता चला कि वह ब्लॉक से कहीं गायब हो गए हैं। उसके चलते सदन में काफी देर तक गहमागहमी व हंगामे की स्थिति बनी रही ।

बैठक में एम एल सी प्रतिनिधि अमरेन्द्र कुमार सिंह बब्लू अयोध्या सांसद प्रतिनिधि लवकुश वर्मा जिला पंचायत सदस्य अधिवक्ता विजय कुमार यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य हाजी मुश्ताक अहमद ज़िला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मनोज कुमार सोनी बेनीप्रसाद वर्मा सुनील कुमार रावत चन्द्रभान रावत सतीश रावत पंकज कुमार यादव अनिल कुमार वर्मा जयराम मौर्या निसार मेहंदी मो0 अकरम जमशेद अली सहित ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़े

भारतीय राज्य के वर्तमान नौकरशाही की क्या चुनौतियां है?

भारत में यौन शिक्षा की क्या स्थिति है?

भवन निर्माण विभाग के कर्मचारी को अपराधियों ने किया गोलियों से छलनी, पत्नी सहित चार पर मामला दर्ज

 सिधवलिया की खबरें : शिकायत सह परिवाद पत्र निष्पादन को लेकर शिविर का आयोजन

Leave a Reply

error: Content is protected !!