Breaking

आयुष विवि के प्रथम दीक्षांत समारोह की सफलता के बाद कुलपति ने दी बधाई

आयुष विवि के प्रथम दीक्षांत समारोह की सफलता के बाद कुलपति ने दी बधाई

श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, हरियाणा

श्री कृष्ण आयुष विश्वविद्यालय में 18 अप्रैल को आयोजित प्रथम दीक्षांत समारोह की सफलता के उपरांत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. वैद्य करतार सिंह धीमान ने सोमवार को अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने सभी को सफल आयोजन के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्होंने मंच संचालक कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. विवेक चावला को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर कुलपति प्रो.धीमान ने कहा कि विश्वविद्यालय परिवार ने समर्पण, अनुशासन और कुशल समन्वय के साथ इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को सफल बनाया है। उन्होंने विशेष रूप से सभी विभागों की टीमों की सराहना की,जिन्होंने आयोजन को गरिमामयी और स्मरणीय बनाया। उन्होंने आगे भी इसी तरह के सहयोग और प्रतिबद्धता की अपेक्षा जताई।

इस अवसर पर आयुष विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. ब्रिजेंद्र सिंह तोमर, डीन ऑफ एकेडमिक डॉ. जितेश कुमार पंडा, परीक्षा नियंत्रक डॉ. रणधीर सिंह, प्रिंसिपल डॉ. देवेंद्र खुराना, प्रो.आशु, प्रो. आशीष मेहता, प्रॉक्टर प्रो. राजा सिंगला, डॉ. राजेंद्र चौधरी, प्रो.पीसी मंगल, प्रो. शीतल सिंगला, प्रो. सीमा, प्रो. विदुषी, प्रो.अमित कटारिया, प्रो. शंभू दयाल शर्मा, उप कुलसचिव विकास शर्मा व सहायक कुलसचिव अतुल गोयल समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!