जिले के सभी राशन कार्ड धारकों को मिलेगा मुफ्त 5 लाख तक का निःशुल्क इलाज की सुविधा

जिले के सभी राशन कार्ड धारकों को मिलेगा मुफ्त 5 लाख तक का निःशुल्क इलाज की सुविधा:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत 2, 22, 573 लाभुकों का बनाया गया कार्ड:

आयुष्मान के साथ अब मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का भी मिलेगा लाभ: डीपीसी

जिले का एक भी व्यक्ति आयुष्मान कार्ड से वंचित नहीं रहेगा: सिविल सर्जन

 

श्रीनारद मीडिया, छपरा, (बिहार):

सारण ज़िले के वैसे राशन कार्डधारी जिनका नाम प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लिए शार्ट लिस्ट नहीं हुआ या अन्य किसी कारणों से इस योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं, तो वैसे लोगों के लिए खुशखबरी है। जिसको लेकर आयुष्मान भारत के जिला योजना समन्वयक (डीपीसी) नीरज कुमार ने बताया कि इस योजना के तहत अब जिले के 5 लाख 31 हजार 256 परिवार के 28 लाख 95 हजार 434 लोगों को योजना का लाभ मिलेगा। जिसमें 2 लाख 22 हजार 573 लोगों का अब तक कार्ड बनाया जा चुका है। लेकिन अब प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तर्ज पर ही जिले में अब मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना शुरू होने जा रही है। इसके तहत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से वंचित राशन कार्ड धारकों को इस योजना से जोड़ा जाएगा। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की तर्ज पर ही 2013 खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत वैसे राशन कार्ड धारी जिनको 2013/14 से राशन कार्ड की सुविधा प्राप्त है, को इसका लाभ मिल मिलेगा। अगर किसी लाभुक को किसी कारणवश प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ नहीं मिला है, उन लोगों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ उपलब्ध कराया जाएगा।

 

जिले का एक भी व्यक्ति आयुष्मान कार्ड से वंचित नहीं रहेगा: सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कि आगामी 2 मार्च से सारण ज़िला अंर्तगत सभी पीडीएस (राशन दुकानदार) पर सभी राशन कार्डधारी परिवारों को 5 लाख रुपये तक का मुफ़्त ईलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए राशन कार्डधारी परिवार के सभी सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है। उक्त विशेष अभियान के दौरान शत प्रतिशत राशन कार्डधारी परिवार के सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है।

जिले के सभी पीडीएस /एफपीएस पर कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के वीएलई या ऑपरेटर को टैग किया जा रहा है। उन्होंने यह यह भी बताया कि अंत्योदय योजना के तहत राशन कार्ड बनता है। इस दोनों राशन कार्डधारियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है। जिले का एक भी व्यक्ति आयुष्मान कार्ड से वंचित नहीं रहेगा। हालांकि कार्ड बनाने के लिए सरकार द्वारा सीएससी संचालकों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

जनवितरण प्रणाली विक्रेता के यहां कैंप लगाकर वंचित लाभुकों का सीएससी संचालक आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि आयुष्मान कार्ड धारक साल में पांच लाख खर्च तक इलाज निःशुल्क करा सकता है। हालांकि किसी भी व्यक्ति के पास राशन कार्ड है, तो उसके परिवार के सभी सदस्यों को आयुष्मान भारत के तहत इलाज का लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना की सूची में अगर किसी का नाम नहीं होगा, तो उस राशन कार्ड धारी का सीएम आरोग्य योजना के तहत कार्ड बनाया जाएगा।

यह भी पढ़े

कई लूटकांड में शामिल दो शातिर अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, तीन देशी कट्टा के साथ 8 गोली भी बरामद

25 हज़ार के इनामी नीतीश कुमार को बिहार एसटीएफ और भोजपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Raghunathpur: मदरसा इस्लामिया फिरोजपुर में आम सभा के माध्यम से हुआ समिति का गठन

सिसवन की खबरें :  धार्मिक अनुष्ठान को लेकर  हुई बैठक  

26 फरवरी को मशरक जंक्शन पर प्रधानमंत्री का लाइव प्रसारण , रेल प्रशासन तैयारी में जुटा

भाजयुमो लगाएगा युवा चौपाल, तैयारी को लेकर मशरक में हुई बैठक

लिट्टरा पब्लिक स्कूल के नए भवन का मौजीपुर में हुआ उद्घाटन, मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम

Leave a Reply

error: Content is protected !!