मुजफ्फरपुर में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, बैंक लूट कांड में शामिल अपराधी को लगी गोली

मुजफ्फरपुर में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, बैंक लूट कांड में शामिल अपराधी को लगी गोली

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के शाइन गांव में रविवार की सुबह करीब 4 बजे अपराधियों और पुलिस के बीच टकराव हो गई. इस दौरान पुलिस की गोली से एक अपराधी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती करवाया गया है. मामले के संबंध में बताया जा रहा है कि यह घटना कांटी थाना क्षेत्र के साइन गांव में हुई है.

जहां अपराधियों की तलाश में पहुंची पुलिस वैन पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी. इसके जवाब में पुलिस की फायरिंग में एक अपराधी घायल हो गया.होमगार्ड के जवान को मारी थी गोली पुलिस की तरफ से भी जवाबी करवाई में कई राउंड फायरिंग की गई है, जिसमें एक गोली कुख्यात अपराधी को जा लगी और वो गंभीर रूप से घायल हो गया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

घायल अपराधी की शिनाख्त रंजन पटेल के रूप में हुई है, जो अपराध के कई मामलों में वांछित था. बता दें कि दो दिन पहले कांटी थाना क्षेत्र में हुए पीएनबी बैंक में लूट के प्रयास में इसी के द्वारा वहां उपस्थित होमगार्ड के जवान को गोली मारी गई थी.कांटी थाना क्षेत्र में हुई थी बैंक लूट की घटना वहीं, कांटी थाना क्षेत्र में हुए पीएनबी बैंक में लूट कांड के दौरान पुलिस की राइफल भी लूट ली गई थी. इसको पुलिस ने बरामद कर लिया है.

वहीं, बैंक लूट के मामले में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश में पुलिस के द्वारा जारी है. घटना के संबंध में एसएसपी द्वारा विशेष जानकारी दी जाएगी. बता दें कि 23 फरवरी को इन अपराधियों द्वारा कांटी थाना क्षेत्र में ही पंजाब नेशनल बैंक लूटने का प्रयास किया गया था. जबकि बैंक में उपस्थित होमगार्ड के जवान के दिलेरी के कारण लूट की वारदात विफल हो गई थी.इस दौरान अपराधियों ने लूट में विफल होने पर गार्ड को गोली मार दी थी. साथ ही उसकी राइफल को लूटने में सफल हो गए थे.

यह भी पढ़े

कई लूटकांड में शामिल दो शातिर अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, तीन देशी कट्टा के साथ 8 गोली भी बरामद

25 हज़ार के इनामी नीतीश कुमार को बिहार एसटीएफ और भोजपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Raghunathpur: मदरसा इस्लामिया फिरोजपुर में आम सभा के माध्यम से हुआ समिति का गठन

सिसवन की खबरें :  धार्मिक अनुष्ठान को लेकर  हुई बैठक  

26 फरवरी को मशरक जंक्शन पर प्रधानमंत्री का लाइव प्रसारण , रेल प्रशासन तैयारी में जुटा

भाजयुमो लगाएगा युवा चौपाल, तैयारी को लेकर मशरक में हुई बैठक

लिट्टरा पब्लिक स्कूल के नए भवन का मौजीपुर में हुआ उद्घाटन, मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम

Leave a Reply

error: Content is protected !!