चौमुखी विकास जन सुराज की प्राथमिकता – ईष्ट देव तिवारी
अफसर शाही व जंगल राज की होगी समाप्ति – ईंतखाब
नौतन प्रखंड के अंदर विरासत एवं पर्यटन का भंडार छिपा है ।डा कृष्ण
काफी संख्याओं में महिलाओं एवं युवाओं ने बिहार बदलाव सभा में शिरकत किया ।
जन सुराज के गीतों से गुंजायमान हुआ वातावरण ।
काफी संख्या में आमजनों ने पारिवारिक लाभ कार्ड बनवाया ।
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के नौतन प्रखंड कार्यालय परिसर में रविवार को जन सुराज पार्टी का बिहार बदलाव सभा का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष योगेंद्र कुमार सिंह ने किया ।संचालन वरीय अधिवक्ता अनिल मणि त्रिपाठी एवं ध्यानवाद ज्ञापन जिला संरक्षक रामेश्वर सिंह ने किया ।
स्वागत भाषण कार्यक्रम के आयोजक वरीय अधिवक्ता सह जीरादेई विधान सभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी ईष्ट देव तिवारी ने दिया ।उन्होंने कहा कि चौमुखी विकास जन सुराज की प्राथमिकता है जिसमें युवा ,महिला ,किसान , मजदूर सबके विकास का रोड मैप तैयार है ।श्री तिवारी ने कहा कि जन सुराज के सूत्रधार जिस विषय को जन संवाद में उल्लेखित करते है उसे जन जन तक पहुंचाना हम सभी जन सुराजी साथियों का नैतिक कर्तव्य है । पूर्व जिला अध्यक्ष सह प्रदेश कोर कमिटी के सदस्य इंतखाब अहमद ने कहा कि बिहार में अफसर शाही व जंगल राज की सरकार है
इसी के समाप्ति के लिए आज जन सुराज की आवश्यकता है ।
जिला मुख्य प्रवक्ता सह जीरादेई विधान सभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी डॉ कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि जन सुराज नौतन प्रखंड के अंदर विरासत एवं पर्यटन का भंडार छिपा है जिसके उजागर होने पर नौतन प्रखंड में स्वत विकास की किरण प्रस्फुटित हो जाएगी ।डा सिंह ने बताया कि जिस प्रकार से जन सुराज के सूत्रधार ने पूरे बिहार के कायाकल्प बदलने का मुहिम चला कर व्यवस्था परिवर्तन के लिए कटिबद्ध है जिसको अमली जामा पहनाने के लिए जीरादेई विधान सभा क्षेत्र की जनता स्कूल के बस्ता पर बटन दबाकर जन सुराज की सरकार बनाने के लिए बेचैन है ।
डा सिंह ने बताया कि नौतन प्रखंड के हथौजी गांव पर्यटन के दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण है जहां पालकालीन सूर्य देव सहित दर्जनों देवी देवताओं का पत्थर का प्रतिमा विगत वर्ष मिला जिसे मेरे द्वारा पुरातत्व विभाग से परीक्षण कराया गया जिसको स्थापित करा देने से पर्यटकों का तांता लग जाएगा जिससे जिले का राजस्व तो बढ़ेगा ही स्वत युवाओं को रोजगार मिलेगा ।डा सिंह ने बताया कि नौतन प्रखंड के हंसुआ,सेमरिया ,शाहपुर ,नौतन ,राम गढ़
काफी प्राचीन गांव है जो आज से तीन हजार वर्ष पूर्व भी काफी उन्नत एवं विकसित था जिसे पुनः जीवंत करने के लिए कटिबद्ध है ।
कार्यक्रम को जीरादेई विधान सभा के जीरादेई विधान सभा क्षेत्र के पूर्व जिला अध्यक्ष इंतखाब अहमद ,वरीय अधिवक्ता गुड्डू सलीम प्रभारी राजीव रंजन पांडेय,नंद जी राम जीरादेई विधान सभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी क्रमशः विनोद कुमार सिंह ,प्राचार्य दिनेश कुमार यादव ,मुन्ना पांडेय,डा सतीश कुमार राम , पूर्व महिला जिला अध्यक्ष माधुरी सिंह कुशवाहा , संयोजक समिति के अध्यक्ष जय करण महतो ,अभिषेक कुमार सिंह ,कपिल देव पांडेय, व्याख्याता गोविंद चंद मिश्र,
प्रशांत किशोर तिवारी,दिनेश पाठक ,अजय सिंह ने भी संबोधित किया ।
युवा गायक सचिन तिवारी ने जन सुराज से संबंधित गीत गाकर उपस्थित लोगों को खूब आनंदित किया । सभी उपस्थित जनों को इष्ट देव तिवारी ने जन सुराजी गमछा से सम्मानित किया गया ।
यह भी पढ़े
पीएम मोदी की माता जी को गाली देने के विरोध में भाजपा ने एकमा बाजार में किया विरोध मार्च
फर्जी ई-चालान भेजकर ठगी, तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार
थाना प्रभारी सहित वरीय अधिकारियों द्वारा नजदीकी सरकारी स्कूलों में कर रहे हैं भ्रमण
बिहार में रोहतास में ताबड़तोड़ फायरिंग, अपराधियों ने 3 लोगों को मारी गोली, एक की मौत
सड़क पर बस और अन्य वाहनों से अवैध रूप से रंगदारी वसूली करने वाले गिरोह पर हुई कार्रवाई