बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के सफल, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष संपादन हेतु जिले के सभी पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को किया गया पुरस्कृत
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के दौरान सारण जिला में कार्यरत सभी पदों के पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा दिए गए दायित्वों का निर्वहन अत्यंत तत्परता, लगन एवं अनुशासन के साथ किया गया। उनके समर्पण, निष्ठा और मेहनत के परिणामस्वरूप जिले में चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण, भयमुक्त एवं पूर्णतः निष्पक्ष वातावरण में संपन्न हो सकी। यह पूरे जिले की सुरक्षा व्यवस्था के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है। सारण जिलाबल के प्रत्येक सदस्य का योगदान सराहनीय रहा है।
इस उत्कृष्ट कार्य के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय सारण द्वारा सारण जिले में कार्यरत समस्त सिपाही (प्रशिक्षु सिपाही सहित) से लेकर पुलिस अवर निरीक्षक एवं समकक्ष कोटि के पदों पर कार्यरत पदाधिकारियों (अवकाश/निलंबन/फरार को छोड़कर) को एक-एक सुसेवांक प्रदान करते हुए पुरस्कृत किया गया है।
* सारण जिला पुलिस के द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी/कर्मी को आगे भी पुरस्कृत किया जाएगा तथा गलत कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी/कर्मी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े
बेगूसराय में मुठभेड़ के बाद अपराधी गिरफ्तार
गोरा बेटा हुआ तो सनकी पति ने कर दी पत्नी हत्या
छोटी छोटी उपलब्धियों को करें एंजॉय, मिलेगी बड़ी सफलता: एसपी मनोज तिवारी
ये कोहरा नहीं, आपके फेफड़ों का इम्तिहान है
PM मोदी दक्षिण अफ्रीका में हो रही G20 बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे है


