स्वर्ण ब्यवसायी को गोली मारने के विरोध में पुरानी बाजार की सभी दुकाने बंद रही 

स्वर्ण ब्यवसायी को गोली मारने के विरोध में पुरानी बाजार की सभी दुकाने बंद रही

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ देवेन्द्र तिवारी‚ बसंतपुर‚ सीवान (बिहार)


बसन्तपुर पुरानी बाजार के स्वर्ण ब्यवसायी मुंगालाल
प्रसाद को उनके दुकान पर शुक्रवार को शाम करीब
6. 30 बजे अज्ञात अपराधियो ने गोली मारकर
घायल कर दिया । शुक्रवार को शाम बिरोध स्वरूप
सभी दुकाने बंद हो गयी, जो शनिवार को 11 बजे तक
बंद रही । 10 बजे सुबह शुक्रवार को सभी ब्यवसायियो
ने बैठक कर अगली रणनीति , तथा सुरक्षा के बारे
में चर्चा की गई, सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष
राकेश कुमार बैठक में पहुंचे, ब्यवसायियो ने कहाकि
पुलिस की कार्य शैली पर हमें भरोषा है,लेकिन
शाम को कुछ पुरानी बाजार में सुरक्षा बढ़ाई जाय।
थानाध्यक्ष ने भरोषा देते हुए इस मामले में दुकानदारों
से सहयोग देने की अपील की। थानाध्यक्ष ने सभी
दुकानों को खोलने के लिय कहा, तथा दुकानदारों
ने 11 बजे दिन में दुकाने खोल दी । इसमे पूर्ब मूखिया अनिल प्रसाद, सरपंच प्रतिनिधि रबिन्द्र सिंह,
योगेंद्र रस्तोगी , राजेन्द्र प्रसाद, धनंजय प्रसाद,
संतोष कुमार, आदित्य कुमार, दीपक प्रसाद ,
हीरालाल प्रसाद , बच्चा प्रसाद , ओमप्रकाश
प्रसाद, पपु प्रसाद, अजय प्रसाद, बिजय प्रसाद ,
राजू प्रसाद, आदि शामिल थे । मालूम होकि
शुक्रवार के शाम लगभग 6.30 बजे दुकान पर
मुंगालाल का पुत्र राजा बाबू था , उनका चापरसी
तथा एक दो लोग मौजूद थे, इतने में परोष का रहनेवाला
बहारण वहां पहुंच गया, तथा राजाबाबू से बकझक
करने लगा । राजा बाबू अपनी माँ पूर्ब प्रमुख रेणु
देबी के पास फोन कर दिया । कुछ देर के बाद वहां
मुंगालाल प्रसाद अपनी पत्नी रेणु देबी के साथ
दुकान पर पहुंच गए । तबतक 2 बाइक पर 5 अज्ञात
अपराधी वहां पहुंच हवाई फायरिंग किय, लोगो मे
अफरा तफरी मच गई। लोग भागने लगे, अपराधी
दो गोली मुंगालाल प्रसाद के पेट मे और दाहिने
बाह के नीचे मार दिय । और अपराधी आराम से
फरार हो गए ।

यह भी पढ़े

बिहार में उप विकास आयुक्त नहीं होंगे जिला परिषद् के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी.

बसन्तपुर में झमाझम वारिस , भीषण गर्मी से राहत

भगवानपुर हाट के प्रभारी अंचलाधिकारी ने किया योगदान

Leave a Reply

error: Content is protected !!