दारोगा का कान काटा, पुलिसकर्मियों की जमकर पिटाई; भागकर बचाई जान, बिहार में हो क्या रहा है?

दारोगा का कान काटा, पुलिसकर्मियों की जमकर पिटाई; भागकर बचाई जान, बिहार में हो क्या रहा है?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार में आए दिन पुलिस टीम पर हमले की खबरें देखने और सुनने को मिलती रहती हैं, लेकिन वैशाली जिले में जो हुआ उसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। गोरौल थाना क्षेत्र के मधुरापुर गांव में मंगलवार की रात लूटकांड के फरार वारंटी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला कर दारोगा को जख्मी कर दिया गया।

हमले में कटहारा थानाध्यक्ष सोनू कुमार के कान को दांत से काट लिया। वहीं अज्ञात हमलावरों ने कई पुलिस कर्मियों की जमकर पिटाई भी की।घटना के संबंध में बताया गया है कि मधुरापुर गांव निवासी कन्हैया कुमार कटहारा थाने के लूटकांड का अभियुक्त था, जो फरार चल रहा था।

इसकी गिरफ्तारी के लिए कटहारा पुलिस और गोरौल पुलिस संयुक्त रूप से मंगलवार को छापेमारी करने पहुंची थी। पुलिस बलों ने अभियुक्त कन्हैया को गिरफ्तार किया और घर से बाहर निकाल ही रहा था कि उसके पिता रामप्रवेश सिंह पुलिस बाल पर टूट पड़े और दांत से काटकर सोनू कुमार को जख्मी कर दिया। इस दौरान हल्लाकर ग्रामीणों को उन्होंने जुटा लिया।

गोरौल थाने के चौकीदार राम सेवक राय एवं कौशल कुमार राय की भी ग्रामीणों ने जमकर पिटाई की और अभियुक्त कन्हैया को छुड़ा लिया। साथ ही सैकड़ों ग्रामीण भी रात्रि में जुट गए और अभियुक्त के पक्ष में पुलिस पर टूट पड़े। स्थिति बिगड़ते देख पुलिस बलों ने भागकर अपनी जान बचाई।

पांच लोगों को किया गिरफ्तार
घटना के कुछ ही घंटे बाद गोरौल पुलिस ने मधुरापुर गांव पुनः पहुंचकर जितेंद्र कुमार, दिलीप सिंह, गोलू कुमारी, छाया सिंह सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि लूटकांड के फरार आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर हमला किया गया है। हमलावरों की पहचान की जा रही है। वहीं प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।

यह भी पढ़े

भागलपुर पुलिस ने लोकसभा चुनाव को लेकर की बड़ी कार्रवाई, 3 लूटेरों के साथ एक हत्यारोपी को किया गिरफ्तार

Raghunathpur: लोकसभा चुनाव को लेकर भाकपा माले की हुई बैठक, कार्यकर्ताओं को मिला टास्क

सिसवन की खबरें : मतदान के दिन मतदान केंद्रों का होगा  लाइव प्रसारण 

सीतामढ़ी में दोहरी नागरिकता रखने वाले मुखिया जी जाएंगे जेल, पहले कुर्सी छिनी अब FIR; जानें मामला

बिहार एसटीएफ और मुजफ्फरपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, AK-47 के साथ तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!