सीवान में एंबुलेंस चालक ने दूसरे ड्राइवर को मारी गोली, हालत गंभीर
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला मुख्यालय के नगर थाना क्षेत्र स्थित सदर अस्पताल के ठीक सामने शुक्रवार की देर रात एंबुलेंस चालक ने अपने साथी चालक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल चालक को आनन फानन में सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया। घटनास्थल से पुलिस ने दो खोखा बरामद किया है, जबकि तीन से चार राउंड फायरिंग हुई थी। इस दौरान काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई।
घटना की सूचना मिलते ही एसपी मनोज कुमार तिवारी दलबल के साथ सदर अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए। घटना का कारण दोनों चालकों के बीच किराया बताया जा रहा था। घायल की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के रामपुर कोठी गांव निवासी कमल किशोर ठाकुर के पुत्र प्रदीप कुमार है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात सदर अस्पताल के बाहर एंबुलेंस चालक प्रदीप किसी निजी काम से पहुंचा था। इसी बीच एक अन्य एंबुलेंस चालक मंदन ने अचानक आकर फायरिंग शुरू कर दी, इसमें प्रदीप को दो गोली लगी इससे वह घायल हो गया।
इसमें एक गोली पेट में तो दूसरी हाथ के ऊपरी हिस्से में लगी है। खून से लथपथ एंबुलेंस चालक प्रदीप वहीं गिर गया। जिसको देख आरोपित एंबुलेंस चालक अपने अन्य साथियों के साथ मौके से फरार हो गया।
घटना के बाद नगर थाना इंस्पेक्टर राजू कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर छापेमारी में जुट गए। पीड़ित के स्वजनों का आरोप है कि प्रदीप ने पहले ही पुलिस को मंदन से जान का खतरा बताते हुए थाने में आवेदन दिया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
इस मामले में नगर थाना इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों के बीच पूर्व का विवाद था। इसमें गोली चली है, अभी प्राथमिकी नहीं हुई है। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हो रही है। दो खोखा बरामद हुआ है।
बता दें कि जिस जगह फायरिंग की घटना हुई वह घटनास्थल नगर थाना से महज कुछ ही दूरी पर है। वहां रात में मरीजों, तीमारदारों और एंबुलेंस की आवाजाही होती है। बावजूद इसके बदमाशों ने बिना किसी भय के प्रदीप पर गोलियां चला दीं और मौके से फरार हो गए।
यह भी पढ़े
सीवान में अपराधियों ने चाकू घोंपकर युवक की कर दी हत्या , मामला प्रेम प्रसंग का
बिना रोक-टोक पारस अस्पताल में कैसे घुसे अपराधी?
चंदन मिश्रा हत्याकांड में पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड
आईएचआईपी पोर्टल पर अपलोड होगी फाइलेरिया मरीजों की जानकारी, 17 हजार मरीजों का बनेगा डिजिटल रिकॉर्ड
बिहार में मजदूरों का पलायन नहीं रुक तो मैं आंदोलन करूंगा रणविजय सिंह
अमनौर में पूर्व विधायक धर्मनाथ सिंह की आदमकद प्रतिमा का अनावरण
छपरा मेडिकल कॉलेज में शुरू हुई अत्याधुनिक सबडर्मल गर्भनिरोधक इम्पलांट की सुविधा
वाराणसी में पत्रकारों ने पुलिस आयुक्त से की मुलाकात, निष्पक्ष जांच की मांग