अमेरिका ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ थोपा

अमेरिका ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ थोपा

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

अमेरिका ने आखिरकार भारत पर टैरिफ बम फोड़ दिया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ लगाने के आदेश साइन कर दिया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी तेल खरीद पर भारत पर 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाया है. ट्रंप ने 30 जुलाई को भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की थी. अब रूसी तेल की खरीद पर अमेरिका ने अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ और फाइन की घोषणा कर दी है. ट्रंफ का टैरिफ फरमान अगले 21 दिनों में लागू हो जाएगा.

50 प्रतिशत हुआ कुल शुल्क

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस से तेल खरीद जारी रखने पर बुधवार को भारतीय वस्तुओं पर अतिरिक्त 25 फीसदी शुल्क लगाने के कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए. इसके साथ ही भारतीय उत्पादों पर अमेरिका में लगने वाला शुल्क अब बढ़कर 50 प्रतिशत हो गया है. ट्रंप ने पिछले सप्ताह ही 25 फीसदी शुल्क लगाने की घोषणा की थी. उन्होंने ने इस शुल्क के लागू होने से चंद घंटे पहले अतिरिक्त शुल्क लगाने वाले एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए. इस आदेश के बाद कुछ छूट प्राप्त वस्तुओं को छोड़कर, भारतीय वस्तुओं पर कुल शुल्क 50 प्रतिशत हो जाएगा. प्रारंभिक शुल्क सात अगस्त से प्रभावी होगा जबकि अतिरिक्त शुल्क 21 दिन बाद लागू होगा.

ट्रंप ने दिया था 24 घंटे का अल्टीमेटम

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को चेतावनी देते हुए कहा था कि वह रूस से तेल एवं गैस खरीदने के लिए भारत पर 24 घंटे में भारी शुल्क की घोषणा करेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा था कि यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूस इस तेल बिक्री से हासिल राशि का इस्तेमाल कर रहा है. जबकि भारत सस्ता तेल पाने के लिए इस पहलू पर ध्यान नहीं दे रहा है. ट्रंप ने 30 जुलाई को भारतीय उत्पादों पर 25 प्रतिशत शुल्क की घोषणा करते समय भी कहा था कि वह रूस से तेल एवं गैस खरीदने की वजह से भारत पर अलग से जुर्माना लगाएंगे.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ के अलावा अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ लगाने का एलान किया है। इसका मतलब ये हुआ कि अब भारत पर कुल 50 फीसदी टैरिफ लगने जा रहा है। ट्रंप ने बुधवार को इस संबंध में कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए। 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाने की वजह ट्रंप ने भारत द्वारा रूसी तेल खरीदने को बताया है। लेकिन इसमें एक ट्विस्ट भी है। 7 अगस्त से भारत पर केवल 25 फीसदी टैरिफ ही लगेगा। अतिरिक्त शुल्क इसके 21 दिन बाद से लगना शुरू होगा।

किन सामानों की बढ़ेगी कीमत?

टैरिफ वो शुल्क है, जो कोई देश किसी अन्य देश से इंपोर्ट होने वाले सामान पर लगाता है। भारत पर अमेरिका द्वारा टैरिफ बढ़ाए जाने का मतलब है कि अमेरिकी बाजार में बिकने वाला भारतीय सामान, जो यूएस में इंपोर्ट किया जाता है, पहले के मुकाबले काफी महंगा हो जाएगा। इसका असर सामान की बिक्री पर पड़ेगा और भारत से अमेरिका को होने वाला एक्सपोर्ट काफी कम हो जाएगा।

50 फीसदी टैरिफ का असर सीधे तौर पर ऑटो पार्ट्स, टेक्सटाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम पर पड़ेगा। इसके अलावा स्टील, केमिकल और फार्मा इंडस्ट्री के प्रोडक्ट्स भी अभी के मुकाबले काफी महंगे हो जाएंगे। दाम बढ़ने से इनकी मांग में कमी आएगी और फिर अमेरिकी इंपोर्टर भारतीय सामानों पर इंपोर्ट करना कम कर देंगे या भारतीय एक्सपोर्टर्स पर कम कीमत में सामान देने का दबाव बनाएंगे।

इससे इंडस्ट्री को भी नुकसान पहुंचेगा और भारतीय बिजनेसमैन प्रभावित होंगे। हालांकि ट्रंप का टैरिफ कुछ आवश्यक वस्तुओं पर नहीं लागू होगा। ट्रंप ने ये भी कहा है कि अगर भारत ने जवाब देने की कोशिश की, तो उस पर टैरिफ और बढ़ा दिया जाएगा। अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ अमेरिका की तरफ से लगाया गया वह फाइन है, जिसकी घोषणा ट्रंप ने कुछ समय पहले की थी।

अमेरिका द्वारा भारत के रूस से तेल आयात को निशाना बनाए जाने और 25 फीसदी के अतिरिक्त टैरिफ लगाने के फैसले पर भारत (India response) ने कड़ी आपत्ति जताई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बुधवार को बयान जारी कर कहा कि “भारत का तेल आयात बाजार की जरूरतों और 1.4 अरब लोगों की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए किया जाता है।”

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि “कई अन्य देश भी अपनी राष्ट्रीय रुचि के लिए ऐसे कदम उठा रहे हैं। ऐसे में भारत पर टैरिफ (trump tariffs india) लगाना अनुचित और अविवेकपूर्ण है।” उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा कि अमेरिका का यह कदम अनुचित और असंगत हैं।

ट्रंप ने की अतिरिक्त टैरिफ की घोषणा

ट्रंप ने बुधवार को भारत पर 25 फीसदी अतिरिक्त व्यापार टैरिफ (trump tariffs india) लगाने की घोषणा की। इससे पहले भारत ने रूस से तेल खरीद पर कार्रवाई की चेतावनी दी थी। इस तरह भारत पर टैरिफ बढ़कर 50 प्रतिशत हो गया है।

इस संबंध में एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करते हुए ट्रंप ने अपने दक्षिण एशियाई व्यापार साझेदार पर रूसी तेल की निरंतर खरीद के जवाब में 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ (us tariff on india) लगा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!