अमनौर की खबरें :  पहाड़पुर चवर के सड़क किनारे से बरामद शव का हुआ शिनाख्‍त 

अमनौर की खबरें :  पहाड़पुर चवर के सड़क किनारे से बरामद शव का हुआ शिनाख्‍त

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

सारण जिले के अमनौर  थाना क्षेत्र के अमनौर कल्याण पंचायत स्थित पहाड़पुर चवर के सड़क किनारे पुलिया के पास शुक्रवार की रात्री पुलिस ने दो अज्ञात व्‍यक्तिओ का शव बरामद किया उसे  घंटे के अंदर अमनौर पुलिस  शिनाख्त कर लिया है।

थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी ने बताया कि दोनों मृतक अलग अलग जिला के आपराधिक किस्म के ब्यक्ति थे।एक मृतक मुजफ्फरपुर के देवरिया थाना के धरफरी गांव निवासी स्व संत लाल सहनी के पुत्र बिनोद सहनी, दूसरा मढौरा थाना क्षेत्र के शीलहौरि गांव निवासी जज राय के पुत्र टीमल राय बताया जाता है।दोनों अपराधी किस्म के ब्यक्ति थे।दोनों पर कई थाना में आपराधिक घटनाओं के आपराधिक रिकॉर्ड है।दोनों की मौत गैंगवार में होनी की बात कही जा रही है।इन दोनों का आपराधिक इतिहास इस प्रकार है। देवरिया थाना कांड संख्या 183/19 दिनांक 14.12.2019 धारा 25(1–b)a/26/35 आर्म्स एक्ट मे आरोप पत्र संख्या 12/20 दिनांक 05.02.2020 को समर्पित किया गया है।

पुलिस अन्य अपराधिक इतिहास के लिए पारु, साहेबगंज, सरैया से सम्पर्क में है ।इन दोनों के अपराधी गतिविधयों को पुलिस खंगालने में जुटी है। सिल्हौरि के टीमल राय का मढौरा थाना में लूट डकैती अपहरण आर्म्स एक्ट के आधा दर्जन मामले में आरोपित है।कई मामलों में यह अपराधी सलाखें की हवा खा चुके है।

 

देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती बहुत ही धूमधाम से मनाई गई

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

भारत रत्न से सम्मानित देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद का आज जयंती बहुत ही धूमधाम से मनाई गई। वही बिहार के सारण जिला में जन्मे प्रथम राष्ट्रपति के जन्मदिन के अवसर पर 10 दिन का कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें अमनौर के मोतीलाल महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के रूप में पूरे जिला कॉलेज, हाई स्कूल, एवं सभी विद्यालय में महिलाओं को एवं स्कूली छात्रों को उनके अधिकार एवं सोशल मीडिया प्रशासनिक सहायता कैसे लें, इसके बारे में बताया जा रहा है। मढौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने बताया कि महिलाओं को उनके हक एवं सोशल मीडिया, सोशल नेटवर्क से उनके अधिकार प्रशासनिक सहायता एवं महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए कार्यक्रम को चलाया जा रहा है। वही मुख्यमंत्री के सपना है हर महिलाओ को अपने हक के लिए जागरूक एवं आगे बढ़ाने के लिए सरकार भी तात्पर्य है।

 

यह भी पढ़े

Raghunathpur: गुलिस्ताने अनवर इंग्लिश स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

रघुनाथपुर  : ठंड शुरू होते ही चोरों ने एक ज्वेलरी दुकान में  किया चोरी 

बसंतपुर: 6 दिसम्बर को शामपुर शिवमंदिर पर होगा मुफ्त में आंख का इलाज

प्रभु नारायण राजकीय इंटर कॉलेज रामनगर में “प्रतिभा एक खोज”में विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई

वाराणसी के सिगरा स्टेडियम में,8 से 15 तक अंडर 14 एवं 16 वालको हेतु जूनियर क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित

Leave a Reply

error: Content is protected !!