android 14 beta announced for nothing phone 1 get this smartphone on discount – Tech news hindi

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

ढेरों स्मार्टफोन यूजर्स को अब तक Android 13 अपडेट भी नहीं मिला और वे नए फीचर्स का इंतजार कर रहे हैं, वहीं अमेरिकी टेक कंपनी नथिंग ने अपने इकलौते स्मार्टफोन Nothing Phone (1) के लिए Android 14 Beta की घोषणा कर दी है। यानी कि इस स्मार्टफोन को सबसे पहले Android 14 के फीचर्स मिलेंगे और यूजर्स अपना फोन लेटेस्ट वर्जन पर अपग्रेड कर सकते हैं। यह फोन फ्लिपकार्ट पर बड़े डिस्काउंट के बाद सस्ते में मिल रहा है। 

नथिंग की ओर से इसके यूजर्स को Android 14 इंस्टॉल करने का विकल्प दिया जा रहा है, जबकि एंड्रॉयड मोबाइल OS का यह स्टेबल वर्जन अभी लॉन्च नहीं हुआ। अन्य OTA अपडेट्स की तरह यह अपने आप इंस्टॉल नहीं होगा लेकिन यूजर्स चाहें तो इसे साइडलोड कर सकते हैं। इसके लिए अपडेट पैकेज डिवाइस पर डायरेक्ट डाउनलोड करने के बाद मैन्युअल प्रक्रिया से उसे फोन में इंस्टॉल करना होगा। बीटा वर्जन होने के चलते नॉन-एडवांस्ड यूजर्स को ऐसा ना करने की सलाह दी जाती है। 

ढेरों नए फीचर्स लेकर आया Android 14, इन फोन्स को सबसे पहले मिलेगा अपडेट; देखें लिस्ट

बीटा वर्जन में मौजूद हैं कई बग्स

Nothing Phone (1) में Android 14 Beta इंस्टॉल करने वाले यूजर्स के सामने कुछ दिक्कतें आएंगी क्योंकि इस वर्जन में कई बग्स मौजूद हैं। यूजर्स फिंगरप्रिंट रजिस्टर नहीं कर पाएंगे और फेस अनलॉक का विकल्प नहीं मिलेगा। इसके अलावा फोन का glyph इंटरफेस भी इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। बैटरी शेयरिंग और कुछ कैमरा फीचर्स भी नए वर्जन से गायब हैं और कंपनी रोलबैक टूल की मदद से यूजर्स को वापस स्टेबल वर्जन पर जाने का विकल्प भी दे रही है। 

डिस्काउंट पर मिल रहा है Phone (1)

Nothing Phone (1) की भारतीय मार्केट में कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट के लिए 37,999 रुपये रखी गई है लेकिन फ्लिपकार्ट पर इसे 21 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 29,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से EMI लेनदेन की स्थिति में इसपर 1,250 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा Flipkart Axis Bank Card से भुगतान पर भी 5 पर्सेंट कैशबैक मिल रहा है। यह ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।

पहले फोन से किया दुनिया पर राज, अब दूसरा Nothing Phone धूम मचाने को तैयार

Nothing Phone (1) के स्पेसिफिकेशंस

नथिंग का स्मार्टफोन पारदर्शी बैक पैनल के साथ आता है, जिसपर LED लाइट्स वाला Glyph इंटरफेस मिलता है। फोन में 6.55 इंच के बड़े फुल HD+ डिस्प्ले के अलावा दमदार परफॉर्मेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 778G+ प्रोसेसर दिया गया है। फोन का OLED पैनल HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है और इसकी 4500mAh क्षमता वाली बैटरी को 15W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है। रियर पैनल पर 50MP मेन और 50MP सेकेंडरी लेंस वाला डुअल कैमरा लेंस दिया गया है और फोन में 16MP फ्रंट कैमरा मिलता है। 

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!