लव मैरिज से नाराज पिता और भाइयों ने उजाड़ा बेटी का सुहाग.
बाइक धीरे चलाने को कहा तो व्यक्ति की कर दी पीट-पीटकर हत्या.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार के बेगूसराय में बेटी के लवमैरिज करने से परिजन इस कदर नाराज हुए कि उसको जिंदगी भर का जख्म दे दिया। लड़की के परिवार वालों ने मिलकर बेटी का ही सुहाग उजाड़ दिया। बेटी ने जिस प्रेमी से शादी की थी उसकी चार साल बाद गोली मारकर हत्या कर दी। दिन दहाड़े हुई हत्या की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। पुलिस ने मामले में महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
बेगूसराय जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरदिया चौक में दिन दहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। फायरिंग की घटना की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बताया जाता है कि हरदिया के रहने वाले मोहम्मद इम्तियाज का इलाके की एक लड़की से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। लड़की और लड़का दोनों एक-दूसरे से बेपनाह प्यार करते थे। परिवार वालों की मर्जी के खिलाफ लड़की ने चार साल पहले युवक से शादी कर ली। लड़की के घर वालों को यह बात नागवार गुजरी। चार साल पहले हुई शादी का बदला लड़की के परिवार वालों ने अब जाकर लिया। जानकारी के अनुसार इम्तियाज हरदिया चौक पर एक गैरज पर बैठा हुआ था तभी लड़की के पिता अपने सहयोगियों के साथ पहुंचा और फायरिंग शुरू कर दी।
फायरिंग में मोहम्मद इम्तियाज की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि दुकान मालिक मोहम्मद रहमत बुरी तरह घायल हो गया। दिन दहाड़े फायरिंग की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आनन-फानन मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायल को अस्पताल भिजवाया गया है। पुलिस ने मृतक की पत्नी सादिया परवीन के बयान के आधर पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली है। हत्या के मामले में पुलिस ने सादिया परवीन की सौतेली मां और दो फुफेरे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक की पत्नी ने बताया कि उसके पिता और मायके वाले शादी करने के बाद से ही लगातार धमकी दे रहे थे और उसके मायके वालों ने ही उसके पति की हत्या की है।
बिहार में सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र में आपसी विवाद में एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शनिवार को बताया कि बेलदारी गांव निवासी रामेश्वर राय के 40 वषीर्य पुत्र कौशल राय ने शुक्रवार को दिन में अपने ही गांव के किसी व्यक्ति को अपने दरवाजे के पास से तेज रफ्तार से मोटरसाइकिल चलाने से मना किया था। इस कारण उक्त व्यक्ति से कौशल राय की कहासुनी हो गई थी, जिसे स्थानीय ग्रामीणों ने शांत करा दिया था।
शुक्रवार की शाम में जब कौशल राय अपने गांव के समीप स्थित बाजार में खरीदारी करने गए तो कुछ लोगों ने दिन में हुए विवाद कोलेकर उसे घेर कर लाठी डंडे से पीट-पीटक कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। घायलावस्था में परिजन उसे इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसकी गम्भीर स्थिति को देखते हुए उसे पटना चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (पीएमसीएच) रेफर दिया। पीएमसीएच ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद आज पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है। घटना से आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों ने शव को छपरा-सीवान राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 531 पर रखकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने में कोशिश कर रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।