apple iphone under 15000 rupees in flipkart sale with the exchange offer know how – Tech news hindi

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

बजट फोन की कीमत में कभी प्रीमियम Apple iPhone खरीदा जा सकेगा, किसी ने नहीं सोचा था लेकिन ऐसा सच हो रहा है। नवरात्रि के त्योहार के मौके पर लोकप्रिय शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart से अब तक की सबसे कम कीमत पर Apple iPhone 11 खरीदा जा सकता है। यह डिवाइस ऐपल का अब तक का सबसे ज्यादा बिकने वाला आईफोन मॉडल बना हुआ है और खूब पसंद किया गया। कर्व्ड एजेस के साथ आने वाले इस मॉडल में दमदार कैमरा, परफॉर्मेंस और बैटरी यूजर्स को मिलती है। 

ऐपल ने अपने सस्ते iPhone SE मॉडल्स की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए iPhone 11 को पिछले साल डिस्कॉन्टिन्यू किया लेकिन यह डिवाइस मार्केट में अब भी उपलब्ध है और खूब खरीदा जा रहा है। इसे लेटेस्ट iOS 16 के साथ नए फीचर्स मिले हैं और आगे भी कई साल तक iOS अपडेट्स मिलते रहेंगे। अगर आप प्रीमियम डिवाइस खरीदना चाहते हैं लेकिन बजट ज्यादा नहीं है तो बेहद कम कीमत में इसे खरीदने का मौका मिल रहा है। सभी ऑफर्स का पूरा फायदा मिले तो आप इसे 12,999 रुपये में ही खरीद सकते हैं। 

सबसे सस्ते में मिल रहा है iPhone 14, लिमिटेड टाइम डील में 34,000 रुपये तक छूट

बंपर छूट पर ऐसे खरीद पाएंगे आईफोन

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर iPhone 11 को 2,901 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के बाद 40,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। इसके अलावा Bank of Baroda और IDFC First Bank क्रेडिट कार्ड्स से EMI लेनदेन की स्थिति में 10 पर्सेंट अतिरिक्त छूट मिल रही है, जिसके साथ डिवाइस की कीमत 39,999 रुपये रह जाएगी। सबसे बड़ी छूट इस मॉडल पर एक्सचेंज डिस्काउंट के तौर पर मिल रही है। 

यानी कि अगर आपके पास नया iPhone खरीदते वक्त एक्सचेंज करने के लिए पुराना फोन है तो आपको 27,000 रुपये तक की छूट मिल सकती है। आप मौजूदा फोन के साथ इसका फायदा उठा सकते हैं, जिसे आप iPhone 11 से अपग्रेड करने वाले हैं। हालांकि, एक्सचेंज डिस्काउंट की वैल्यू आपके पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करेगी। सारे डिस्काउंट्स मिलाकर इसपर कुल 30,901 रुपये की छूट मिल रही है और 15,000 रुपये से कम में iPhone 11 खरीदा जा सकता है। 

हाथ से मोड़ते ही बीच से टूट गया महंगा iPad, वीडियो देखकर हंसी नहीं रुकेगी

ऐसे हैं iPhone 11 के स्पेसिफिकेशंस

iPhone 11 लाइनअप कंपनी की ओर से लॉन्च किए गए डिवाइसेज में से कर्व्ड किनारों वाला आखिरी लाइनअप था। इसके बाद से फ्लैट डिजाइन वाले आईफोन्स मार्केट में आए हैं। iPhone 11 में 6.1 इंच का लिक्विड रेटिना HD डिस्प्ले मिलता है। दमदार परफॉर्मेंस के लिए डिवाइस में A13 बायोनिक चिपसेट दिया गया है और फोटोग्राफी के लिए इसके रियर पैनल पर दो 12MP सेंसर्स वाला डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 12MP सेल्फी कैमरा भी मिलता है। इसकी बैटरी दमदार है और सिंगल चार्ज पर इसे दिनभर इस्तेमाल किया जा सकता है।  

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!